मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: ग्रामीण की सड़क पर लात-घूसों से पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग

शहडोल जिले के पपौन्ध थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी और ग्रामीण के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद एक पुलिसकर्मी ने जमीन पर लेटाकर ग्रामीण की पिटाई कर दी.

shahdol news
पुलिस का बर्बर चेहरा

By

Published : May 8, 2021, 2:29 PM IST

शहडोल। कोविड महामारी में पुलिस जनता की सेवा करने की वजह अब मारपीट पर उतर आई है. पुलिसकर्मी और ग्रामीण के बीच किसी बात को लेकर पहले बहस हुई और उसके बाद पुलिसकर्मी ने ग्रामीण की पिटाई शुरु कर दी. जिसके बाद पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए ग्रामीण को जमीन पर लेटाकर पीटने लगा.

पुलिस का बर्बर चेहरा

इंदौर में खपाए 1000 से ज्यादा नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन: गुजरात के मोरबी में थी फैक्ट्री

जानिए क्या है पूरी घटना

शिकायत को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि गेंहू लेकर खरीदी केंद्र जा रहे थे, साथ ही उनकी भैंस बीमार थी. जिसके लिये वे दवा लेने जा रहे थे, इसी दौरान पपौन्ध थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक ने लॉकडाउन मे घूमने का कारण उनसे पूछते हुए, उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस बीच पीड़ित मदद की गुहार लगता रहा, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. बल्कि उल्टे घटनास्थल पर मौजूद लोग इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने में व्यस्त रहे.

इस घटना पर पुलिस का बयान

इस मामले में पुलिस का कहना है कि ग्रामीण सत्येन्द्र, लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा था. जब पुलिस ने उससे ऐसा करने से इंकार किया तो वह पुलिस से बदतमीजी करने लगा, जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी सत्येंद्र कुमार के खिलाफ कई मामले पहले से ही थाने में दर्ज है, जिसमें कुछ संगीन मामले भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details