शहडोल। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को भारी तादाद में ग्रामीण महिलाएं और पुरूष अपनी समस्या के समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक- दो लोगों को छोड़ दिया जाए, तो किसी को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
शहडोल: ग्रामीणों ने लगाया PM आवास योजना में धांधली का आरोप, कलेक्टर से की शिकायत - शहडोल ग्रामीण महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची
शहडोल में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को भारी तादाद में ग्रामीण महिलाएं और पुरूष अपनी समस्या के समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचे.
शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 20- 25 किलोमीटर दूर पिपरतरा गांव के लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. महिलाओं ने शिकायत करते हुए कहा कि उनके गांव में लोगों को पीएम आवास योजना का फायदा नहीं मिल रहा है. जबकि सभी लोग आदिवासी वर्ग और गरीब हैं. वे सभी गरीबी रेखा के नीचे आते हैं, महज एक-दो लोगों के अलावा किसी को भी इस योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है.
ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि वे अभी भी कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं. वहीं महिलाओं ने शौचालय पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जो जो शौचालय बनाये गए हैं, वो भी कमजोर हैं.