मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: ट्रैक्टर के नीचे सो रहे लोगों को वाहन ने कुचला, दो मजदूर सहित तीन की मौत - दो मजदूर सहित तीन की मौत

शहडोल से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय नेशनल हाईवे 43 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Dec 12, 2020, 12:56 PM IST

शहडोल। जिले के अमलाई थाना अंतर्गत हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूर सहित तीन की मौत हो गई है. राष्ट्रीय नेशनल हाईवे 43 पर चालक और 2 मजदूर ट्रैक्टर के नीचे सो रहे थे. उसी दौरान तड़के 3:30 पीछे से आ ट्रेलर वाहन ने टक्कर मारी दी. जिस ट्रैक्टर के नीचे लोग सो रहे थे उसमें लकड़ी भरी हुई थी. टक्कर के बाद नीचे सो रहे लोगों पर लकड़ी गिर गई, जिसमें दबने से तीनों लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रेलर वाहन को जब्त कर कार्रवाई कर रही है.

कैसे हुआ हादसा
घटना अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा ग्राम की है. यहां केशवाही चौकी अंतर्गत ग्राम पतेरा टोला निवासी रोशन महरा के ट्रैक्टर में लकड़ी लोड कर ओपीएम लाया जा रहा था, तभी अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बटुरा के समीप
राष्ट्रीय नेशनल हाईवे 43 पर अचानक ट्रैक्टर खराब हो गई. जिसकी वजह से रात में सड़क के किनारे ट्रैक्टर को लगाकर चालक जीवन दास अपने दो अन्य साथी मुकेश पाव और भरोसा पलीहा के साथ सो गया. तभी कुछ देर बाद कोतमा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने लकड़ी से लदे खड़े ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर के नीचे सो रहे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रेलर वाहन को जब्त कर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details