Utpanna Ekadashi 2023। वैसे तो एकादशी में कई लोग व्रत करते हैं, तरह-तरह से पूजा पाठ करते हैं, लेकिन अगहन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी, जिसे उत्पन्ना एकादशी भी कहते हैं, यह विशेष होता है. सभी एकादशियों की तरह ही उत्पन्ना एकादशी भी भगवान विष्णु और देवी एकादशी को समर्पित होता है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं की उत्पन्ना एकादशी बहुत विशेष होती है. इस दिन कुछ ऐसे कार्य होते हैं. जिन्हें करने से लाभ ही लाभ होता है.
जानिए कब है उत्पन्ना एकादशी:ज्योतिष अचार्य सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु और देवी एकादशी की पूजा की जाती है. पुराणों में वर्णन है शास्त्रों में यह उल्लेख है की इस दिन देवी एकादशी की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए इसे उत्पन्ना एकादशी के नाम से जानते हैं. जो व्यक्ति उत्पन्ना एकादशी का व्रत करते हैं, उनके पाप मिट जाते हैं, उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है. उन पर भगवान विष्णु और देवी एकादशी की कृपा होती है. ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि इस बार उत्पन्ना एकादशी 8 दिसंबर को पड़ने जा रही है.
उत्पन्ना एकादशी में जरूर करें ये काम: ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि उत्पन्ना एकादशी के दिन व्रत करने का विधान है. इस दिन जो भी जातक व्रत करते हैं. उन पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. जिससे धन की वर्षा होती है. भाग्य उनका साथ देने लगता है. उनकी किस्मत बदल जाती है और लाभ ही लाभ होते हैं. ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि उत्पन्ना एकादशी का जो भी व्रत करते हैं और विधि विधान से पूजन पाठ करते हैं. ऐसे जातकों से अगर कभी जाने अनजाने कोई पाप हो भी जाता है, तो उस पाप का नाश होता है.
उत्पन्ना एकादशी में यह व्रत कर लें, या फिर किसी तीर्थ स्थल व जाकर स्नान दान कर लें, उतना ही पुण्य मिलता है. मतलब इतनी दूर जाकर तीर्थ स्थलों पर स्नान करना दान पुण्य करने के बराबर ही है. अगर इस एकादशी में ही व्रत और विधि विधान से पूजा पाठ करने से फल मिल रहा है, तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है.