मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Urban Body Election 2022: बज गया चुनावी बिगुल, तैयारियों में जुटे प्रमुख राजनीतिक दल, 27 सितंबर को होगी वोटिंग

नगर पालिका शहडोल के साथ ही नगर परिषद बुढ़ार और जयसिंहनगर में होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. 27 सितंबर को 46 नगरीय निकायों में वोटिंग होगी, 30 सितंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस बार के निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बीच मुकाबला जबरदस्त देखने को मिल सकता है. Urban Body Election 2022, Shahdol 3 Urban Body

Urban Body Election 2022
नगरीय निकाय चुनाव 2022

By

Published : Sep 6, 2022, 9:54 AM IST

शहडोल। मध्य प्रदेश में शेष रहे नगरीय निकाय में चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. 18 जिलों के इलाकों में आचार संहिता प्रभावशील हो गई है. 27 सितंबर को 46 नगरीय निकायों में वोटिंग होगी, 30 सितंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. नगरीय निकाय चुनाव के आहटों के बीच चुनावों की तैयारियां नेताओं ने अपने-अपने स्तर से पहले ही कर दी थी. कांग्रेस और बीजेपी भी अपने स्तर से आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी हुई थी, लेकिन निकाय चुनाव के तारीखों का एलान होते ही कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारियों में तेजी लाई है. (Urban Body Election 2022)

शहडोल में 3 निकाय में चुनाव:शहडोल में 3 निकायों में चुनाव होना है. जिसमें सबसे दिलचस्प मुकाबला शहडोल नगर पालिका में देखने को मिल सकता है. इसके अलावा जयसिंह नगर परिषद और बुढ़ार नगर परिषद में भी चुनाव होने हैं. यहां भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. शहडोल जिले में टोटल 39 वार्ड हैं, जिसमें से 63,242 टोटल मतदाता हैं. बुढार नगर परिषद में 15 वार्ड हैं, जिसमें 13,757 मतदाता हैं. जयसिंह नगर में 15 वार्ड हैं, जिसमें 5,908 मतदाता हैं.

नगरीय निकाय चुनाव 2022

जानिए कब-कब क्या होगा:निकाय चुनाव के कार्यक्रम पर नजर डालें तो नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की तारीख 5 सितंबर से थी, जो शुरू हो चुकी है. इसकी अंतिम तारीख 12 सितंबर है. नाम निर्देशन पत्रों की जो समीक्षा होती है, वो 13 सितंबर तक चलेगी. इसके बाद नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है, और 27 सितंबर को कैंडिडेट्स के भाग्य का फैसला होगा. 27 सितंबर को वोटिंग होगी और 30 सितंबर को परिणाम घोषित हो जाएंगे. (Shahdol Nagariya Nikay Chunav)

बीजेपी कांग्रेस के बीच मुकाबला: इस बार के निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. शहडोल नगरपालिका के कामों से इस बार यहां की जनता काफी नाराज दिखाई दे रही है. खासकर सड़क और गड्ढों को लेकर जनता काफी नाराज है. इसका खामियाजा कहीं ना कहीं बीजेपी को भुगतना पड़ सकता है. दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपने नए जिलाध्यक्ष के साथ पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरने को तैयार है. दिन प्रतिदिन कांग्रेस अपनी तैयारियों में तेजी ला रही है. कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है. उसे देखते हुए यही लग रहा है कि इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

शहडोल में नगरीय निकाय चुनाव

Urban Body Election MP 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में मतदान 27 को, नतीजे 30 सितंबर को, यहां देखें -कहां कहां होंगे चुनाव

चुनावों को लेकर बैठक: 5 सितंबर को कांग्रेस ने तीनों निकाय चुनाव के लिए अलग-अलग बैठक की और रणनीति बनाई. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है कि 4 से 6 सितंबर तक प्रत्याशी टिकट के लिए अपना आवेदन कांग्रेस भवन में देंगे, जिसके बाद प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे. वहीं बीजेपी टिकट वितरण के लिए 10 सदस्यों की कमेटी बना रखी है. जो प्रत्येक वार्ड से दो-दो नाम देंगे. यह नाम जिला स्तरीय कमेटी के पास जाएगी. इसमें विधायक, जिला अध्यक्ष, संगठन मंत्री और अन्य पदाधिकारी होंगे. यह टीम एक नाम तय कर पार्षद चुनाव के लिए टिकट की घोषणा करेगी. (Shahdol 3 Urban Body)

ABOUT THE AUTHOR

...view details