मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुड़ना नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, शव की तलाश में जुटी प्रशासन की टीम - होमगार्ड के जवान

जिले में रक्षाबंधन के दिन मुड़ना नदी में दो युवक डूब गए, जिनका शव अभी तक नहीं मिला है. घटनास्थल पर प्रशासन की टीम मौजूद है और शव की तलाश की जा रही है.

Youth immersed in river
नदी में डूबे युवक

By

Published : Aug 4, 2020, 4:47 PM IST

शहडोल।मामला शहर के पांडव नगर के पास मुड़ना नदी का है, जहां दो युवक नदी में नहाते समय डूब गए. दोनों युवकों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. दरअसल रक्षाबंधन के दिन शाम को तेज बारिश हुई, जिस वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए. मुड़ना नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए, जिनका शव अब तक नहीं मिला है.

नदी में डूबे युवक

सुबह होते ही जैसे ही इस बात की जानकारी प्रशासन को मिली तो प्रशासन ने एक टीम उन्हें तलाश करने के लिए भेज दी. युवकों की तलाशी के लिए होमगार्ड के जवान नदी में उतरकर उनकी तलाश कर रहे हैं. पिछले कई घंटे से उनकी तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक दोनों ही युवकों का कोई पता नहीं चला है.

परिजनों का कहना है कि दोनों ही युवक रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाने के लिए आए थे. दोनों दोस्त धर्मेंद्र सोंधिया और सोनी केवट नदी की ओर आए थे, जिसके बाद एक दोस्त नहाते वक्त डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए दूसरा दोस्त नदी में उतर गया और दोनों का ही पता नहीं चला. फिलहाल होमगार्ड के जवान नदी में युवकों के शव की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details