शहडोल।शहडोल जिले में लगता है इन दिनों चाकू चलाना आम बात हो गई है. आए दिन चाकू से हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. मोबाइल गेम को लेकर ही दो युवा आपस में भिड़ गए और दोनों एक दूसरे पर चाकू से हमला करने लग गए. दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए हैं. एक की हालत तो बहुत ज्यादा खराब है. उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है.
खमरौध गांव की घटना :शहडोल जिले के केशवाही चौकी अंतर्गत खमरौध गांव में एक अजीबोगरीब घटना हुई. जहां मोबाइल गेम को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए. दोनों युवक खमरौध गांव के हैं. एक का नाम दीपक चंद्र केवट और दूसरे का नाम रमेश केवट बताया जा रहा है. दोनों के बीच मोबाइल गेम को लेकर विवाद छिड़ गया और देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे के ऊपर चाकू लेकर टूट पड़े. इस घटना में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, मामले की जानकारी लगते ही केशवाही चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया