मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भालुओं के हमले से दो ग्रामीणों की मौत, तीन की हालत गंभीर - शहडोल भालू हमला

शहडोल के ब्योहारी विकासखंड में भालुओं ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें दो ग्रामीणों की मौत हो गई है. वहीं तीन ग्रामीण घायल हैं, जिनका ब्योहारी सिविल अस्पताल में इलाज जारी है. भालुओं के हमले के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Aug 7, 2020, 9:23 AM IST

Updated : Aug 7, 2020, 12:58 PM IST

शहडोल। जिले में जंगली जानवरों का आतंक फिर देखने को मिला है. एक बार फिर से जिले के अंतिम छोर ब्योहारी विकासखंड अंतर्गत हिड़वाह गांव में भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें दो ग्रामीणों की मौत हो गई है. वहीं तीन ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए . जिन्हें आनन फानन में ब्योहारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

ग्रामीणों पर भालुओं का हमला

जिले के ब्योहारी विकासखंड के हिड़वाह गांव में भालू और उसके बच्चों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें 2 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन घायल हो गए. ग्रामीणों पर यह हमला मादा भालू और उनके बच्चों ने किया.

भालू के हमले के बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए दौड़े. उनपर भी मादा भालू और उनके बच्चों ने हमला किया. जिसके बाद 3 लोग और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला रहा है.

भालुओं के हमला के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

भालुओं की सर्चिंग में जुटी वन विभाग की टीम

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ब्योहारी थाने की पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद वन विभाग की टीम भालू की सर्चिंग में जुटी हुई है. बता दें की ब्योहारी का यह इलाका जंगलों से लगा हुआ है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details