शहडोल। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी ही दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक ही घर के दो चिराग एक ही साथ बुझ गए.दरअसल दो सगी बहने कुए में डूबकर मौत हो गई, जिसके बाद से ना सिर्फ घर में बल्कि पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. इस घटना की जानकारी जैसे ही जयसिंहनगर थाने को लगी, पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांंच की जा रही है. थी. , दोनों ही
Shahdol News: कुएं में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, पसरा मातम - shahdol latest news
शहडोल के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र ग्राम उमरखोई में दो सगी बहनों की कुए में डूबने से मौत हो गई है. फिलहाल हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
कुएं में डूबने से दो सगी बहनों की मौत:दरअसल शहडोल के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के गांव उमरखोई की आनंद राय कॉलोनी की रहने वाली दो बच्चियां (डेढ़ साल की निर्जला लोनी और 4 साल की राजनंदनी लोनी) मंगलवार को घर के पास खेल रहीं थीं. इस दौरान पिता खेत गए हुए थे और मां घर में खाना बना रही थी. जब काफी देर तक बच्चियां दिखाईं नहीं दीं तो परिजनों ने उनकी तलाश की. आशंका के तौर पर घर के पीछे स्थित कुएं के पास जब लोग देखने के लिए पहुंचे तो कुएं में दोनों बहनों के तैरते हुए शव दिखाई दिए, इसके बाद दोनों को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों बहनों की मौत हो चुकी थी.
गांव में पसरा मातम: दोनों ही बहनों की मौत के बाद से गांव में मातम पसर गया है. माता-पिता की दो ही संतान थीं, जो हादसे का शिकार हो गई हैं. हादसे के बाद से बच्चियों की मां बेसुध है, वहीं पिता भी बात करने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल इस मामले को लेकर जयसिंह नगर थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार का कहना है कि "दो सगी बहनों की कुएं में गिरने से मौत हुई है, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है."