शहडोल। शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर सोहागपुर थाना अंतर्गत हाईवे में एक दुर्घटना हो गई, जहां दो बाइक आपस में टकरा गई, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना मंगलवार रात की है जब दोनों बाइक सवार अपने-अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे.
दो बाइक में हुई जोरदार टक्कर में 2 लोग गंभीर घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी - शहडोल में सड़क हादसा
शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर सोहागपुर इलाके में दो बाइक सवार लोगों की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि कंचनपुर बस स्टैंड के पास हाईवे पर ये सड़क हादसा हुआ है. एक बाइक में एचडीएफसी बैंक बुढ़ार के ब्रांच के मैनेजर सवार थे, जो शहडोल जिला मुख्यालय घरौला नगर में अपने घर के लिए बुढ़ार से काम करने के बाद जा रहे थे, तो वहीं दूसरी बाइक में एमपीईबी विभाग के रिटायर्ड क्लर्क हैं जो अपने घर की ओर जा रहे थे, इस दौरान अचानक बाइक आमने-सामने से टकरा गईं.
इस हादसे में दोनों बाइक सवार लोगों को गंभीर चोट आई हैं. जिन्हें वहां से आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनका इलाज शुरू हो गया है. बैंक प्रबंधक के सिर में गंभीर चोट लगी है तो वहीं रिटायर्ड क्लर्क के पैर में गंभीर चोट बताई जा रही है.