शहडोल। जिले कि जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पपरेड़ी में कुएं की सफाई के दौरान शुक्रवार को बड़ी दुर्घटना हो गई थी. काम करने के दौरान अचानक ही कुएं की मिट्टी धंस जाने से तीन लोग मिट्टी में दब गए थे. घटना के घंटों बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुएं में दबे लोगों को निकाला जा सका. जिसमें दो लोगों मौत हो गई, वहीं एक घायल का अस्पताल में इलाज जारी है.
मृतकों के परिवार को सहायता राशि
कुएं की मिट्टी धंसने से दो लोगों की मौत, कलेक्टर ने की सहायता राशि देने की घोषणा
हाल ही में मध्य प्रदेश को शहडोल जिले में हुई कुएं की सफाई करने के दौरान मिट्टी धंसने की घटना पर जिला कलेक्टर ने मृतकों के परिवारों को सहायता राशि प्रदान करने की बात कही है. साथ ही घटना में घायल व्यक्ति का निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है.
कुएं की सफाई करने नीचे उतरे व्यक्ति राजेश और मोतीलाल कोल की हादसे में मौत हो गई थी, साथ ही एक व्यक्ति को घायल अवस्था में निकाला गया, जिसका नाम रमेश है. घटना के बाद रेस्क्यू स्थल पर कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे. यहां कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की बात कही थी. साथ ही सहायता मद से 10-10 हजार रुपए और राष्ट्रीय परिवार सहायता मद से 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है. साथ ही घायल रमेश को जिला चिकित्सालय शहडोल भिजवाकर इलाज निःशुल्क करवाया जा रहा है.