शहडोल।प्रदेशभर में कोरोना का कहर जारी है और इससे होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की वजह से मेडिकल कॉलेज में पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक 40 वर्षीय युवक था जो शहडोल का रहने वाला था तो वहीं एक 56 वर्षीय मरीज था. जो अनूपपुर जिले का निवासी था दोनों को कोरोना के लक्षण मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बाद में जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
शहडोल में कोरोना का कहर, 39 साल के युवक सहित दो मरीजों की मौत - india fight corona
कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे है. जिसके बाद अब मेडिकल कॉलेज में 39 साल के युवक सहित दो लोगों की मौत हो गयी है. जिसमें से एक मरीज शहडोल का है, तो वहीं दूसरा मरीज अनूपपुर का है.
मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक शहडोल के रहने वाले 39 वर्षीय युवक को 29 सितंबर को भर्ती कराया गया था. शुरु से ही उनकी हालत गंभीर थी उनको नान इनवेसिव वेंटिलेटर पर रखा गया था. वह क्रॉनिक एल्कोहल थे, शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं अनूपपुर निवासी 56 वर्षीय मरीज को 24 सितंबर को भर्ती कराया गया था. वह भी नॉन इनवेसिव थे, वेंटिलेटर पर रखे गए थे. गुरुवार को उनके परिजन उनको रायपुर ले जा रहे थे. जैसे ही डिस्चार्ज कराकर वह बाहर निकले उनकी हालत बिगड़ गई. इसके बाद उनको फिर से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया रात करीब 12 बजे उनकी मौत हो गई.
शहडोल में कोरोना
जिले में शुक्रवार को कोरोना के 15 नए मरीज मिले. जिले में कोरोना के टोटल मामले 2,162 हो गए हैं. अब तक 1,930 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर जा चुके हैं. 39 मरीज शुक्रवार को ही डिस्चार्ज किए गए तो वहीं संक्रमण से अब तक शहडोल जिले में 30 लोगों की मौत भी हो चुकी है जबकि कुल एक्टिव केस 208 है.