मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध कबाड़ पर पुलिस का एक्शन जारी, अब कोतवाली थाने में अवैध कबाड़ से लदा ट्रक पकड़ाया - शहडोल न्यूज

अवैध कबाड़ पर पुलिस का एक्शन जारी है. जिसके चलते कोतवाली थाने में अवैध कबाड़ से लदा ट्रक पकड़ाया है. जिसमें लगभग 7 टन सामान था.

seized truck
अवैध कबाड़ पर पुलिस का एक्शन जारी

By

Published : Oct 24, 2020, 8:11 AM IST

शहडोल। अवैध कबाड़ पर शहडोल पुलिस का अभियान लगातार जारी है. अब कोतवाली थाने में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां एक और अवैध कबाड़ से लदे ट्रक को पकड़ा है. जिसमें बिना दस्तावेज वाले अवैध कबाड़ लदे हुए थे. पिछले कुछ समय से शहडोल जिले की पुलिस, अवैध कबाड़ के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. यूं कहें कि एक्शन मूवमेंट पर है, और हर दूसरे तीसरे दिन पुलिस कार्रवाई कर रही है.

अवैध कबाड़ पर पुलिस का एक्शन

शहडोल जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध कबाड़ से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. साथ ही अभय कुमार पांडे पिता गंगाराम पांडे को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए ट्रक में लगभग 7 टन सामान था जो कबाड़ का सामान था. और आरोपी के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था. कबाड़ से लदे ट्रक को अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया, इस पर कबाड़ का सामान जब्त किया गया है.

गौरतलब है कि शहडोल जिले में पिछले कुछ समय से अवैध कबाड़ के खिलाफ लगातार पुलिस एक्शन मूमेंट पर नजर आ रही है. बड़ी-बड़ी कार्रवाई कर रही है. इसके बारे में जब शहडोल एडिशनल एसपी से पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि जहां भी इस प्रकार की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. और लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details