शहडोल।पुलिस लाइन शहडोल में इंस्पेक्टर प्रदीप द्विवेदी की मृत्यु जबलपुर में इलाज के दौरान हो गई थी. इंस्पेक्टर द्विवेदी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस से जबलपुर अस्पताल भेजा गया था, लेकिन वो जबलपुर पहुंचकर जिंदगी की जंग हार गए. जबलपुर में इंस्पेक्टर का उपचार के दौरान निधन हो गया. सोमवार को शहडोल पुलिस लाइन में कलेक्टर, एसपी और विधायक ने उनकी फोटो पर श्रद्धांजली अर्पित की.
इलाज के लिए ग्रीन कोरिडोर बनाकर जबलपुर भेजे गए इंस्पेक्टर की मौत - mp news
पुलिस लाइन शहडोल में इंस्पेक्टर प्रदीप द्विवेदी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस से जबलपुर अस्पताल रविवार को भेजा गया था, लेकिन वो जबलपुर पहुंचकर जिंदगी की जंग हार गए. सोमवार को शहडोल पुलिस लाइन में कलेक्टर, एसपी और विधायक ने उनकी फोटो पर श्रद्धांजली अर्पित की.
कलेक्टर, एसपी, विधायक ने दी श्रद्धांजलि
दरअसल, इंस्पेक्टर प्रदीप द्विवेदी 22 अप्रैल 2021 को कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद 25 अप्रैल से मेडिकल कॉलेज शहडोल में उनका उपचार चल रहा था. हालांकि प्रदीप द्विवेदी ने कोरोना महामारी को मात दे दी थी, लेकिन डायबिटीज और कई दूसरी बीमारियों के चलते उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर होने लगी, जिसके चलते उन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज से 255 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस से जबलपुर अस्पताल भेजा गया. जहां उनका उपचार के दौरान निधन हो गया था. जिसके बाद विधायक जयसिंहनगर, जयसिंह मरावी, कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी और दूसरे पुलिस अधिकारियों ने उनकी फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.