मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश ने खोली विकास के दावों की पोल, मुसीबत का सबब बना अंडर पास

शहडोल में बना रेलवे का एक ब्रिज बारिश में लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर देता है. ब्रिज के नीचे से शहडोल को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे गुजरता है. ब्रिज के नीचे बारिश का पानी जमा होने से दोनों तरफ लंबा जाम लगा रहता है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

shahdol news
शहडोल न्यूज

By

Published : Aug 5, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 8:02 PM IST

शहडोल।शहडोल को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर बना एक रेलवे ब्रिज लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. आलम यह है कि थोड़ी सी बारिश में ब्रिज के नीचे पानी जमा हो जाता है. जिससे यहां लंबा जाम लग जाता है. छत्तीसगढ़ जाने वाले नेशनल हाईवे पर यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है. लेकिन रेलवे और प्रशासन की बीच उलझे इस ब्रिज की मरम्मत नहीं हो पा रही.

मुसीबत का सबब बना ब्रिज

ग्रामीणों को होती है सबसे ज्यादा परेशानी

शहडोल में बने इस ब्रिज को पोड़ा नाले के नाम से जाना जाता है. जहां से गुजरने में सबसे ज्यादा परेशानी शहडोल जिले से लगे आस पास के गांव में रहने वाले लोगों को होती है. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में हर साल यहां परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन तो प्रशासन इसे सुधरवाने की दिशा में कोई पहल कर रहा है और न ही जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान दे रहे हैं. लिहाजा आए दिन ब्रिज के नीचे से गुजरने वाले राहगीर परेशान होते रहते हैं.

पानी जमा होने से लोगों को होती है परेशानियां

थोड़ी बारिश में उफान पर आ जाता है नाला

थोड़ी सी बारिश में ही नाला उफान पर आ जाता है. मंगलवार की रात भी शहर में तेज बारिश हुई. जिसके चलते ब्रिज के दोनों तरफ सुबह से ही लंबा जाम लग गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. समस्या तब ज्यादा बढ़ जाती है, जब कोई मरीज इस नाले की वजह से फंस जाता है. आस-पास दूसरा कोई रास्ता न होने की वजह से हर साल बारिश के मौसम में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ब्रिज के दोनों तरफ लग गया जाम

रेलवे और प्रशासन के बीच में उलझा मामला

इस ब्रिज की मरम्मत न होने की एक बड़ी वजह रेलवे भी है. ब्रिज पर रेलवे लाइन है. ऐसे में यह अधिकृत तौर पर रेलवे के क्षेत्र में आता है, या इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की है यह आजतक तय नहीं हो पाया, जिससे ब्रिज की मरम्मत काम आज तक शुरु नहीं हुआ.

Last Updated : Aug 5, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details