शहडोल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहडोल में अब सख्त कोरोना कर्फ्यू या यूं कहें कि टोटल लॉकडाउन एक मई सुबह 6:00 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान लोगों का घरों से निकलना बिल्कुल प्रतिबंधित रहेगा. वहीं दूध, सब्जी सहित अन्य सामग्री की होम डिलीवरी सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक ही की जा सकेगी. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को पूरी तरह से टोटल लॉकडाउन रहेगा, जिसके मद्देनजर शनिवार को नगर में इसका असर भी देखने को मिला. चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रही और लोगों से पूछताछ करते नजर आई.
कोरोना को लेकर सख्त हुआ प्रशासन
कलेक्टर ने जो आदेश जारी किए हैं. उसके मुताबिक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब एक मई की सुबह 6:00 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू या यूं कहें कि पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान अब सिर्फ मेडिकल की जरूरत वालों को ही घरों से निकलने की अनुमति होगी. सुबह 11:00 बजे के बाद मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगे. इसी तरह आटा चक्की निरंतर खोले जाने की अनुमति होगी, लेकिन यहां लोग सिर्फ 11:00 तक ही आ जा सकेंगे. नए दिशानिर्देशों के तहत अब शादी समारोह में जहां 25 लोगों के शामिल होने की शर्त रखी गई है. वहीं अब संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति लेना भी अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा सामाजिक राजनीतिक खेलकूद मनोरंजन शैक्षणिक सांस्कृतिक सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रमों के लिए लोगों का एकत्रित होना पूर्णतया वर्जित रहेगा.