रिहायशी इलाके में घुसा बाघ शहडोल।जिले के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक गांव के रिहायशी क्षेत्र में बाघ देखा गया है. जिसके बाद उस क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. लोग परेशान हैं, डरे सहमे हैं, दहशत में हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बाघ देखने के लिए अतिउत्साह में हैं. इस दौरान किसी ने बाघ का वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है. फिलहाल वन विभाग और पुलिस की टीम ने चौकसी बढ़ा दी है. निगरानी बनाए हुए हैं. जिससे किसी तरह की कोई घटना ना हो.
रिहायशी क्षेत्र में बाघ: रिहायशी क्षेत्र में जब लोगों ने बाघ को देखा तो इसकी सूचना तुरंत ही वन अमले को दी, घटना की जानकारी लगते ही तुरंत ही वन विभाग की टीम आला अधिकारी, साथ ही पुलिस विभाग की टीम, थाना प्रभारी जयसिंहनगर सभी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि शाम के वक्त अंजनी द्विवेदी नाम के व्यक्ति के घर के पीछे खेत में बाघ देखा गया है. लोगों को समझाइस दी जा रही है कि, बाघ का फोटो वीडियो बनाने बाघ के नजदीक ना जाएं.
खेत में आराम फरमा रहा था बाघ: बांधवगढ़ से सटे होने की वजह से आए दिन इस क्षेत्र में जंगली जानवर आते रहते हैं. एक बार फिर से जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में बाघ देखा गया है. जिसके बाद इस बार पहले से वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर आ चुकी है. लोगों के बाघ को देखने के अतिउत्साह को देखते हुए पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है. जयसिंहनगर के थाना प्रभारी ने बताया कि, अंजनी द्विवेदी के घर के पीछे खेत में कई घंटों से बाघ आराम फरमा रहा था. जिसको लेकर वन विभाग और पुलिस की टीम ने चौकसी बढ़ा दी है. बाघ पर निगरानी बनाए हुए हैं साथ ही लोगों को वहां ना जाने की सलाह दे रही है.
Tiger Death in MP 2022: नहीं थम रहा बाघों की मौत का सिलसिला, शहडोल में टाइगर की मौत, कुएं में मिला शव
लोगों से सतर्क रहने की अपील:शहडोल सीसीएफ एलएल उईके ने इस मामले को लेकर कहा कि, जयसिंहनगर क्षेत्र में बाघ के घूमने की तो जानकारी हमें मिली है, वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है, स्थानीय लोगों से बातचीत की जा रही है. साथ ही रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने जानवरों को लेकर भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है.