मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tiger Movement in Shahdol: मवेशी चराने गए युवक की मौत, घटना स्थल पर मिले बाघ के पगमार्क - शहडोल बाघ के हमले की वजह से मौत

शहडोल जिले के गोहपारू वन परीक्षेत्र में एक मवेशी चराने गए युवक को किसी जंगली जानवर ने अपना शिकार बना लिया जिस वजह से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि युवक मवेशी चराने गया था, जब मवेशी चराकर नहीं लौटा तो इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई. काफी तलाश के बाद युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. घटनास्थल पर बाघ के पगमार्क मिले हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट (Tiger Movement in Shahdol) भी देखा गया था.

Tiger Movement in Shahdol
शहडोल में बाघ की मूवमेंट, मवेशी चराने गए युवक की मौत

By

Published : Nov 30, 2021, 6:28 PM IST

शहडोल।शहडोल जिले के गोहपारू वन परीक्षेत्र में एक मवेशी चराने गए युवक को किसी जंगली जानवर ने अपना शिकार बना लिया जिस वजह से उसकी मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि बाघ के हमले की वजह से उसकी मौत हुई है क्योंकि घटनास्थल पर बाघ के पगमार्क पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले यहां बाघ की मूवमेंट भी देखी गई थी

बाघ के हमले से मौत की आशंका

गोहपारू वन परिक्षेत्र के अंतर्गत रोमानिया के जंगल में यह घटना हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि युवक मवेशी चराने गया था, युवक जब मवेशी चराकर नहीं लौटा तो इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई जिसके बाद युवक की तलाश शुरू की गई और काफी तलाश के बाद युवक की बॉडी क्षत-विक्षत अवस्था में मिली. जिस तरह से बॉडी नजर आ रही थी उसे देखकर यही लग रहा था कि जंगल में किसी हिंसक जानवर ने इसका शिकार किया है. जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर बाघ के पदचिन्ह भी पाए गए हैं जिसके बाद आशंका यह भी जताई जा रही है कि बाघ के हमले की वजह से मौत हुई है.

Tiger Death in MP 2021: उमरिया में एक और बाघ की मौत, मृतक बाघों की संख्या 40 हुई

पूरे मामले में डीएफओ साउथ गौरव चौधरी का कहना है कि किसी जंगली हिंसक जानवर के हमले से युवक की मौत हुई है. घटनास्थल पर बाघ के पदचिन्ह मिले हैं जिससे यह आशंका जाहिर की जा रही है कि बाघ के हमले से युवक की मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट (Tiger Movement in Shahdol) भी देखा गया था युवक सुनील यादव की मौत पर विभाग ने पीड़ित परिवार को चार लाख की राशि दी है, एवं 5000 की अनुग्रह राशि भी प्रदान की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details