शहडोल| बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इंसान और बाघ के बीच दोस्ती का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर आप भी सोचेंगे की कोई बाघ किसी इंसान से प्यार भी कर सकता है. ये वायरल वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बमेरा डैम के पास बने वॉच टावर में ड्यूटी कर रहे वनकर्मी योगेंद्र सिंह का है जो बाघों के शावकों के साथ खेल रहा है.
इंसान और बाघ के बीच दोस्ती का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा - दोस्ती
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इंसान और बाघ के बीच दोस्ती का वीडियो वायरल हो रहा है. योगेंद्र और बाघों के बीच इस दोस्ती को देखकर कोई भी हैरान रह जाए. लेकिन सच्चाई ये है कि योगेंद्र इन बाघ के शावकों के लिए मां तो नहीं लेकिन उससे कम भी नहीं है.
योगेंद्र और बाघों के बीच इस दोस्ती को देखकर कोई भी हैरान रह जाए. लेकिन सच्चाई ये है कि योगेंद्र इन बाघ के शावकों के लिए मां तो नहीं लेकिन उससे कम भी नहीं है. इन शावकों और योगेंद्र के बीच प्यार की शुरुआत करीब डेढ़ साल पहले हुई जब बमेरा वाली बाघिन अपने एक दिन के शावकों को छोड़कर चली गई. जब इस बात की जानकारी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को लगी तो शावकों को जंगल से लाकर बाघ शावकों के लिए बनाए गए विशेष कक्ष में रखा और फिर कुछ दिन के बाद दोनों शावकों को बमेरा डैम के पास वॉच टावर में तार की फेंसिंग लगाकर शिफ्ट कर दिया. वॉच टावर में योगेंद्र अपनी ड्यूटी भी करते और इन नन्हे शावकों की देखभाल भी करते. योगेंद्र ने इन बाघ शावकों को बिल्कुल मां की तरह पाला है.
वहीं दूसरी ओर बमेरा डैम के पास बना वाच टावर का क्षेत्र भी इन बड़े हो चुके बाघों के लिए कम पड़ने लगा, जिसके बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में दोनों शावकों को मगधी रेंज पर बने बहेरहा इनक्लोजर जिसे खासतौर पर बिना मां के बाघ शावकों की देखभाल के लिए बनाया गया है वहां शिफ्ट कर दिया. इस वायरल वीडियो को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व कार्यालय क्षेत्र संचालक उमरिया की ओर से एक प्रेस नोट भी जारी किया गया है. जिसमें लिखा है कि हाल ही में बाघ शावक का एक वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा में हो रहा खिलवाड़ नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो 5 से 6 महीने पुराना है. वीडियो में दिखाये गये बाघ शावक को उसके मां के छोड़ने पर पहले दिन से ही पाला गया था और उसका हैंडलर वीडियो में दिखाया गया कर्मचारी है.