मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल रेलवे स्टेशन पर खुले रिजर्वेशन काउंटर, ईटीवी भारत ने जाना कैसी है व्यवस्था - शहडोल में रेलवे टिकट बुकिंग

जून से देशभर में 200 ट्रेनें चलाने की तैयारी है, जिसकी तैयारी भी चल रही है. शहडोल में भी शुक्रवार 22 मई से टिकट काउंटर खोल दिए गए हैं, जहां ज्यादा लोग तो नहीं, लेकिन कुछ लोग जरूर टिकट बुकिंग और टिकट रद्द कराने पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने भी शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्थिति को जायजा लिया.

Shahdol railway station
शहडोल रेलवे स्टेशन

By

Published : May 25, 2020, 6:09 PM IST

Updated : May 26, 2020, 5:06 PM IST

शहडोल।22 मई से शहडोल में भी रेलवे टिकट बुकिंग का काम शुरू हो चुका है, शहडोल रेलवे स्टेशन में एंट्री करते ही आपको सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए बड़े बड़े गोले बने नजर आएंगे और उन डिब्बों में लोग खड़े नजर आ रहे हैं. रिजर्वेशन काउंटर के पास सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है.

शहडोल रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर खुले

भीड़ कम, सोशल डिस्टेंस का हो रहा पालन

शहडोल रेलवे स्टेशन में वैसे तो बुकिंग काउंटर के बाहर ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली. लेकिन जितने भी लोग नजर आए, सोशल डिस्टेंस का पालन करते जरूर नजर आए.

शहडोल के लिए नहीं है कोई ट्रेन

वैसे शहडोल रेलवे स्टेशन में टिकट बुकिंग के लिए लोग इसलिए भी कम आ रहे हैं, क्योंकि जो अभी जून से 200 ट्रेन सरकार चलाने जा रही है, उनमें से शहडोल के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है.

टिकट बुकिंग के दौरान शहडोल रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम होेने से सोशल डिस्टेंस का हो रहा पालन

टिकट बुकिंग कम, रद्द ज्यादा

पिछले 22 तारीख से शहडोल में जो टिकट बुकिंग काउंटर खोला गया है, वहां टिकट बुकिंग के लिए तो कम लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन रद्द कराने और अपने पैसे रिफंड कराने जरूर ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं.

शहडोल रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से पहले दिन सिर्फ 5 टिकट ही बुक हुईं, पहला टिकट एक आदमी ने बिलासपुर से नागपुर के लिए बुक करवाया है, इसके अलावा पहले ही दिन रेलवे ने 94 टिकटों का कैंसिलेशन किया, जिसका रेलवे ने 2 लाख 22 हज़ार, 480 रुपए का भुगतान किया.

इसी तरह दूसरे दिन शनिवार को नौ यात्रियों के लिए टिकट बुक की गई, जबकि 31 लोगों के टिकट रद्द किए गए और अभी इसी तरह कम लोग ही शहडोल रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर पर पहुंच रहे हैं.

जानिए बुकिंग टाइमिंग

शहडोल में अभी रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर को खोलने के लिए सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक समय तय किया गया है और कहा जा रहा है कि, जैसे- जैसे काउंटर में भीड़ बढ़ने लगेगी, समय भी बढ़ा दिया जाएगा. लेकिन फिलहाल लोगों का टिकट बुकिंग में ज्यादा ध्यान अभी नहीं है.

Last Updated : May 26, 2020, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details