मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: भीषण गर्मी के चलते जिला मुख्यालय के पास झाड़ियों में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू - incidents of arson

शहडोल में भीषण गर्मी के चलते जिला मुख्यालय के सामने झाड़ियों में आग लग गयी, जिसने कई पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया. समय रहते दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे किसी भी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

जलती झाड़ियां

By

Published : Jun 8, 2019, 6:39 PM IST

शहडोल।जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण जिला मुख्यालय में रीवा रोड में कमिश्नर कार्यालय के सामने झाड़ियों में आग लग गयी, जिसने कई पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया. पिछले दिनों जिला मुख्यालय के बाहर झाड़ियों और कचरे में लगी आग की चिंगारी से एक गोदाम में भी इसी तरह आग लग गयी थी, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ था.

भीषण गर्मी के चलते झाड़ियों में लगी आग

चटक धूप में दोपहर के वक़्त लगी आग धीरे-धीरे इतनी तेज हो गई, कि दमकल कर्मियों को मौके पर पहुंचकर आग बुझाना पड़ा. झाड़ियों और कचरे में लगी आग का आलम ये रहा कि वहां लगे हुए कई पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया और पेड़ भी जलने लगे. हालांकि समय रहते दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

इस दौरान किसी भी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, क्योंकि आसपास कई दुकानें, सरकारी कार्यालय और अस्पताल थे. एक चिंगारी गोदाम की आग की ही तरह दूसरी जगह भी बड़ी आग भड़का सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details