मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में मिले दिल्ली जमात में जाने वाले 3 लोग, जिला अस्पताल में किया गया आइसोलेट

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और इन दिनों निजामुद्दीन मरकज में शामिल जमातियों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हर जगह तहलका मचा हुआ है. देशभर में दिल्ली गए जमातियों की तलाश बड़ी ही तेजी के साथ की जा रही है. जहां शहडोल जिले में भी 3 जमातियों की तलाश की गई, जिनकी जिला चिकित्सालय में जांच की गई.

Three people who went to Delhi Jamaat found in Shahdol
शहडोल में मिले दिल्ली जमात में जाने वाले तीन लोग

By

Published : Apr 2, 2020, 11:44 AM IST

शहडोल। निजामुद्दीन मरकज में शामिल प्रदेश के 107 जमातियों के शामिल होने की खबर जैसे ही सामने आई, उसके बाद से ही प्रदेश में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद बड़ी ही तेजी के साथ प्रदेश के हर जिले में जमात में शामिल होने वाले लोगों की तलाश जारी है, जो हाल ही में दिल्ली से लौटे थे. शहडोल में भी ऐसे लोगों की तलाश तेजी के साथ की जाने लगी और पुलिस की पड़ताल में जिले में भी 3 ऐसे लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया, जिन्होंने दिल्ली जमात में शिरकत की थी.

एडिशनल एसपी प्रतिमा एस मैथ्यू ने बताया कि फिलहाल शहडोल के रहने वाले 3 लोगों की जानकारी मिली है. दो में से एक कोतवाली थाना इलाके, एक थाना सोहगपुर इलाके का और एक थाना बुढ़ार इलाके के, ये तीन लोग हजरत निजामुद्दीन के एक कार्यक्रम में गए थे. ये तीनों 10 तारीख को गए थे, जो 11 को शहडोल वापस पहुंच गए थे. वहीं निजामुद्दीन मरकज में संक्रमण फैलने की कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्हें घर में ही आइसोलेट किया गया था. एएसपी ने बताया कि संक्रमण फैलने की जानकारी मिलने के बाद तीनों लोगों का मेडिकल चेकअप करा लिया गया है. फिलहाल दो लोगों को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा गया है और उनके सेंपल फाइनल टेस्ट के लिए रवाना कर दिए गए हैं.

वहीं सीएमएचओ ओपी चौधरी ने कहा कि ये लोग दिल्ली जमात में शामिल होकर 11 मार्च को ही शहडोल वापस लौट आए थे.पहले से ही उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था, लेकिन प्रशासन ने एहतियातन जिला अस्पताल की टीम बुलाकर इनकी स्क्रीनिंग की और आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी है. इनके सेंपल जांच के लिए ICMR जबलपुर भेज दिए गए हैं. उन्हें एक हफ्ते और आइसोलेट रहने को कहा गया है.

गौरतलब है कि 23 मार्च के निजामुद्दीन मरकज में शामिल जिले के किसी भी व्यक्ति का नाम अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस अपना काम कर रही है, और बड़ी तेजी के साथ कर रही है, कड़ाई से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details