शहडोल। निजामुद्दीन मरकज में शामिल प्रदेश के 107 जमातियों के शामिल होने की खबर जैसे ही सामने आई, उसके बाद से ही प्रदेश में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद बड़ी ही तेजी के साथ प्रदेश के हर जिले में जमात में शामिल होने वाले लोगों की तलाश जारी है, जो हाल ही में दिल्ली से लौटे थे. शहडोल में भी ऐसे लोगों की तलाश तेजी के साथ की जाने लगी और पुलिस की पड़ताल में जिले में भी 3 ऐसे लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया, जिन्होंने दिल्ली जमात में शिरकत की थी.
एडिशनल एसपी प्रतिमा एस मैथ्यू ने बताया कि फिलहाल शहडोल के रहने वाले 3 लोगों की जानकारी मिली है. दो में से एक कोतवाली थाना इलाके, एक थाना सोहगपुर इलाके का और एक थाना बुढ़ार इलाके के, ये तीन लोग हजरत निजामुद्दीन के एक कार्यक्रम में गए थे. ये तीनों 10 तारीख को गए थे, जो 11 को शहडोल वापस पहुंच गए थे. वहीं निजामुद्दीन मरकज में संक्रमण फैलने की कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्हें घर में ही आइसोलेट किया गया था. एएसपी ने बताया कि संक्रमण फैलने की जानकारी मिलने के बाद तीनों लोगों का मेडिकल चेकअप करा लिया गया है. फिलहाल दो लोगों को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा गया है और उनके सेंपल फाइनल टेस्ट के लिए रवाना कर दिए गए हैं.