शहडोल। नए साल के आगाज से कुछ देर पहले शहडोल जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों के शवों को वाहन से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र भेजा गया.
नए साल से पहले सड़क हादसे में तीन की मौत - भीषण सड़क हादसा
शहडोल जिले के लालपुर हवाई अड्डे के पास 2020 के अंत होने से पहले सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
साल के अंत में तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत
जिले के लालपुर हवाई अड्डे के पास देर रात जिले के नेशनल हाइवे एनएच 43 में शहडोल से बुढ़ार की ओर जा रही 108 वाहन को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे 108 वाहन में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों युवक शहडोल जिले के रहने वाले हैं.