शहडोल। जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है, देर रात आई रिपोर्ट में तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के निवास एरिया को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया, साथ ही सभी संक्रमितों को शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये तीनों मरीज बाहर से आए थे.
शहडोल में मिले कोरोना के तीन नए मरीज, अब तक 54 संक्रमित - Shahdol News
शहडोल में तीन नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से दो मरीज दूसरे राज्यों से आये हैं.
बीती रात आई रिपोर्ट में शहडोल जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर सिंहपुर गांव में छोटी मस्जिद के पास का एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है, कुछ दिन पहले ही ये युवक किसी दूसरे राज्य से आया था, जिसका सैंपल लिया गया था. वहीं एफसीआई गोदाम के पास कुछ दिन पहले एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में पहले ही भर्ती करा दिया गया है, उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था, अब उस महिला का पति भी कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद महिला के पति को भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. इसके अलावा गोहपारू क्षेत्र के सेमरा गांव में भी एक पॉजिटिव मरीज मिला है, जो महाराष्ट्र से आया था.
अब तक यह देखने को मिला है कि शहडोल जिले में अधिकतर मरीज बाहर से आने वाले ही हैं, जितने भी संक्रमित मिले हैं, उनमें से ज्यादातर लोग बाहर से आए थे और अभी भी जो दूसरे राज्यों से या फिर बाहर से जिले में आ रहे हैं, वही कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. अभी जिले में कुल कोरोना संक्रमित 54 हैं, जिसमें से एक्टिव मरीज 32 हैं, जबकि 22 ठीक होकर घर जा चुके हैं. सभी एक्टिव मरीजों का इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.