शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के श्यामडीह तालाब में आज उस वक्त एक बड़ी घटना हो गई जब खेलते-खेलते तालाब में नहाने गईं तीन बच्चियां डूब गईं और डूबने की वजह से तीनों की मौत हो गई.
तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत जानिए पूरा मामला
एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि सोहागपुर थाना अंतर्गत श्यामडीह तालाब में उस वक्त बड़ी घटना हो गई, जब तालाब में नहाने गईं तीन बच्चियां नहाते वक्त तालाब में डूब गईं, एडिशनल एसपी के मुताबिक बच्चे काफी छोटे थे तीनों के बॉडी को निकाल लिया गया है, और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.
तालाब में नहाने के लिए चार बच्चियां गई थीं और तीन डूब गईं, जिसमें 9 वर्षीय संध्या सिंह, 5 साल नेहा सिंह, 6 वर्षीय बेंदी सिंह शामिल हैं, नहाने के दौरान डूबने से बच्चियों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि परिजन तालाब के पास ही खेत में धान काट रहे थे और यह बच्चियां खेलते खेलते तालाब में चली गईं. परिजन देख नहीं पाए और बच्चियां डूब गईं, जैसे ही परिजनों को पता चला उन्होंने दौड़कर बच्चों को निकालने की कोशिश की लेकिन वह उन्हें बचा नहीं सके.
इलाके में पसरा सन्नाटा
इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है, हर जगह मातम का माहौल देखने को मिल रहा है परिजनों का तालाब में ही रो रो कर बुरा हाल है.