मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल हुआ कोरोना मुक्त, तीनों मरीज ठीक होकर लौटे घर - कोरोना मरीज रिकवर शहडोल

शहडोल जिला कोरोना से मुक्त हो गया है. जिले में कोरोना के तीनों मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट गए. जिसके बाद अब जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं बचा है. डॉक्टरों ने फूल बरसाकर कोरोना के मरीजों को उनके घर भेजा.

shahdol news
शहडोल न्यूज

By

Published : May 11, 2020, 8:17 PM IST

शहडोल। जिले के लिए अच्छी खबर है, जिले में मौजूद कोरोना के तीनों मरीज आज ठीक हो गए. जिन्हें अस्पताल से उनके घर भेज दिया गया. हालांकि इन मरीजों को 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं. तीनों कोरोना मरीजों की दूसरी और तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्च कर दिया गया. तीनों मरीजों को ठीक होने के बाद शहडोल जिला कोरोना मुक्त हो गया है.

शहडोल हुआ कोरोना मुक्त

तीनों मरीजों पर फूलों की बारिश कर और तालियां बजाकर शहडोल मेडिकल कॉलेज से उन्हें घर भेजा गया. हालांकि ये तीनों मरीज ग्रामीण क्षेत्र के थे. जो दूसरे जगहों से आने के बाद कोरोना पाए गए थे. शहडोल में पहले 27 अप्रैल को दो कोरोना मरीज मिले थे. जबकि तीसरा मरीज 29 अप्रैल को मिला था. जिनमें एक 60 साल की महिला भी शामिल थी. जो सागर जिले में मजदूर करने के गई थी. जहां से वापस आने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मेडिकल कॉलेज के डीन मिलिंद शिरालकर ने बताया कि सभी मरीजों में हल्की खांसी और बुखार जैसे लक्षण थे. इन कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जो प्रोटोकॉल आये थे उसी के हिसाब से इन मरीजों का इलाज किया गया. लगातार ऑक्सीजन दी गई. राउंड द क्लॉक इनका ऑक्सिजन लेवल मॉनिटरिंग की गई. जबकि जरुरी अन्य इलाज और दवाइयां भी इनको दी गई. जिससे मरीजों की रिकवरी तेजी से हो गई. तीसरा सैंपल नेगेटिव आने के बाद सभी को डिस्चार्च कर दिया गया. फिलहाल अब शहडोल जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details