शहडोल।मध्य प्रदेश में टीकाकरण का महाअभियान (vaccination in MP) चल रहा है. लेकिन इस अभियान में कई तरह की लापरवाही भी सामने आ रही है, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. कुछ ऐसा ही हुआ है प्रदेश के शहडोल जिले में जहां वैक्सीन की दूसरी डोज लिए बगैर ही लोगों को उसका सर्टिफिकेट मिल रहा है. इतना ही नहीं मृत व्यक्ति को भी सेकेंड डोज लग जाने का मैसेज भी उनके परिजनों को मिल रहा है.
सेकेंड डोज लगी नहीं, लेकिन आ गया सर्टिफिकेट
शहडोल जिला मुख्यालय के रहने वाले रुपेश पटेल कहते हैं कि उन्हें कोविशील्ड (covishield) की पहली डोज़ 14 सितंबर को लगी थी, और दूसरी डोज़ (Corona Second Dose) 13 दिसंबर को लगनी थी. लेकिन ड्यू डेट से पहले ही उन्हें मैसेज आ गया कि उन्हें कोरोना वैकसीन की दूसरी डोज लग गई है और उनका सर्टिफिकेट भी जनरेट हो गया. सर्टिफिकेट में ये दिखा रहा है कि उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं. रुपेश पटेल कहते हैं कि इसकी शिकायत उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में भी करने की कोशिश की लेकिन जब इसके बारे में बताया तो वहां से भी फोन कट कर दिया गया. रुपेश ने बताया कि उनके कई दोस्तों को भी इस तरह के मैसेज आ गए हैं, जबकि वैक्सीन उन्होंने लगवायी नहीं है. कुछ ऐसा ही हुआ ऋषभ गुप्ता के साथ जो जिला मुख्यालय में ही चाय की दुकान चलाते हैं. उन्होंने 28 मई को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी लेकिन दूसरी डोज़ नहीं लगवा पाए थे, अब उन्हें कुछ दिन पहले कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का भी मैसेज आ गया है. (vaccination in MP)
MP में कोरोना खत्म! राज्य सरकार ने सारे प्रतिबंध हटाए, वैक्सीन का डबल डोज और मास्क जरूरी
मृत व्यक्ति को कैसे लगी वैक्सीन (Corona Vaccine) ?