मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तुलसी सिलावट के सामने आपस में भिड़ गए बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, मंत्री ने बीजेपी पर लगाया आरोप - शहडोल न्यूज

शहडोल में 6 बच्चों की मौत के बाद निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट के सामने बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

there-was-a-dispute-between-bjp-and-congress-in-shahdol
बीच-बचाव करते मंत्री तुलसी सिलावट

By

Published : Jan 15, 2020, 7:53 PM IST

शहडोल। जिला चिकित्सालय में 6 बच्चों की मौत का मामला गर्माता नजर आ रहा है. वहीं शहडोल निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के सामने बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई. मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा की बच्चों की मौत पर बीजेपी राजनीति कर रही है.

मंत्री के सामने बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की


शहडोल में जिला चिकित्सालय में ज्ञापन सौंपने आए बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई. जहां मंत्री दोनों के बीच बचाव करते नजर आए. वहीं मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि जो नारे लगा रहे थे, उनसे पूछो को बच्चों की मौत की दुख की घटना पर नारे लगाना क्या सही है.


वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा है कि वो ज्ञापन देने आये थे. उनके साथ जयसिंह मरावी भी थे. लेकिन कोतमा विधायक आये और वो धक्का मुक्की करने लगे. उन्होंने कहा कि विधयाक ने मंत्री से बात भी नहीं करने दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details