शहडोल।बारिश की वजह से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है. कई जगह पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. कई जगह नदी नाले उफान पर हैं. जिसके चलते कई जगहों पर बांधों के गेट खोल दिए गए हैं. शहडोल जिले में भी पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, हालांकि यहां इतनी तेज बारिश नहीं हुई है, लेकिन बारिश हर दिन हो रही है और आने वाले समय में भी मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी बारिश की संभावना बाकि है.
आने वाले दिनों में शहडोल को तर कर सकती है बारिश
शहडोल जिले में भी पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, हालांकि यहां इतनी तेज बारिश नहीं हुई है, लेकिन बारिश हर दिन हो रही है और आने वाले समय में भी मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी बारिश की संभावना शेष है.
जानिए कैसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी का कहना है कि भारत मौसम विभाग से जो उन्हें पूर्वानुमान मिले हैं, अगले 5 दिनों के लिए आने वाले 2 सितंबर तक जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है एवं अधिकतम तापमान 28.9 से 32.9 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हवा में सुबह 94 परसेंट एवं दोपहर में 79 परसेंट आर्द्रता होने की संभावना है हवा की गति 13 से 17.4 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है.
इस मौसम में कृषि वैज्ञानिकों की सलाह
इस बारिश के मौसम में कृषि वैज्ञानिक सलाह देते हैं कि वर्तमान बारिश को देखते हुए दलहनी फसलों में जल निकासी का प्रबंध करें. धान की फसल में पत्ती धब्बा रोग का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसकी रोकथाम के लिए ट्राईसाइक्लोजोल 75 डब्ल्यू पी की 100 ग्राम मात्रा प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें. साथ ही तनाबेधक के नियंत्रण के लिए कार्टेप हाइड्रोक्लोराइड 4G की 10 किलोग्राम मात्रा प्रति एकड़ के मान से छिड़काव करें.
अधीक्षक भू-अभिलेख के मुताबिक शहडोल जिले में 29 अगस्त तक टोटल 794.8 मिलीमीटर बारिश औसत वर्षा दर्ज की गई है. जिसमें तहसील सोहागपुर में 776.0 मिलीमीटर, तहसील बुढ़ार में 724.5 मिलीमीटर, तहसील गोहपारू में 861.0 मिलीमीटर, तहसील जैतपुर में 1091.0 मिलीमीटर, तहसील ब्यौहारी में 757.0 मिलीमीटर और तहसील जयसिंह नगर में 580.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.