मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 साल से खराब पड़ा स्कूल का हैंडपंप, तालाब के पानी से प्यास बुझा रहे गुरू-शिष्य

कटहरी गांव के प्राथमिक स्कूल में पीने के पानी तक का कोई इंतजाम नहीं है. छात्र और शिक्षकों को मजबूरन तालाब का मटमैला पानी पीना पड़ता है.

प्राथमिक स्कूल

By

Published : Mar 13, 2019, 5:40 PM IST

शहडोल। कटहरी गांव के प्राथमिक स्कूल में 54 बच्चे पढ़ते हैं, उसी स्कूल के कैंपस में आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित होता है. जहां करीब 50 बच्चे आते हैं, लेकिन स्कूल में पीने के पानी तक का कोई इंतजाम नहीं है. जिसके चलते छात्र-शिक्षक तालाब के पानी से प्यास बुझा रहे हैं.

दरअसल, कटहरी गांव के प्राथमिक स्कूल में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. पहले एक हैंडपंप था जो पिछले 3 साल से कराब पड़ा है. इतना ही नहीं इसकी सूचना हर सम्बंधित अधिकारी को दी गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. आलम ये है कि छात्र घर से पीने के लिए पानी लेकर आते हैं और जब पानी खत्म हो जाता है तो मजबूरन तालाब का मटमैला पानी पीना पड़ता है. छात्र ही नहीं टीचर भी इस परेशानी से गुजर रहे हैं.

प्राथमिक स्कूल

प्रभारी हेड मास्टर सुरेश प्रसाद साहू का कहना है कि पानी पीने की समस्या स्कूल में बहुत बड़ी है. इसके लिए कई बार एसडीएम, पीएचई विभाग, बीओ, बीआरसी को पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पीएचई विभाग वाले कहते हैं कि आपका बोर भर गया है, नया बोर करना पड़ेगा, जब आप लोग अपने विभाग से फण्ड देंगे तभी कुछ पाएगा.

वहीं, गांव के सरपंच प्रेमलाल बैगा कहते हैं कि स्कूल में हैंड पंप बिगड़ने की समस्या के बारे में सभी को बताया गया है. सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गयी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. स्कूल से बाहर करीब 300 मीटर दूर एक हैंड पंप है, वो भी पिछले एक साल से बिगड़ा पड़ा है. सरपंच बताते हैं कि गांव में भी करीब 6 हैंड पंप हैं और सब के सब बिगड़े पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details