मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संभाग में नहीं है पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक जाम बनी मुसीबत - Municipal President Urmila Katare

शहडोल के संभाग होने के बाद भी पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है, यही नहीं शहर में बन रहे शापिंग कॉम्प्लेक्सों में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते लोगों को रोजाना ट्रैफिक जाम जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है.

There is no parking system in the division
संभाग में नहीं है पार्किंग व्यवस्था

By

Published : Dec 25, 2019, 12:11 AM IST

शहडोल। जिला वैसे तो संभागीय मुख्यालय है लेकिन शहर में खड़ी अस्त-व्यस्त गाड़िया नगरपालिका के विकास के दावों की पोल खोल रही हैं. शहर में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. यही नहीं शहर में बन रहे नए-नए शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों में भी पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. जिससे शहर की सुंदरता तो बिगड़ती ही है, वहीं लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

संभाग में नहीं है पार्किंग व्यवस्था

शहर में जहां एक ओर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बन रही हैं, वहीं दूसरी ओर जनसंख्या भी बढ़ रही है लेकिन प्रशासन में उदासीनता के चलते यहां पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे लोगों को रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है.

ट्रैफिक डीएसपी अखिलेश तिवारी का कहना है कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती है. लोगों को कहीं भी पार्क करने से मना करने पर वो पार्किंग करने की जगह पूछने लगते हैं.

वहीं नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने कहा है कि वो नगर पालिका की तरफ से कई बार कलेक्टर और यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही जगह भी ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details