शहडोल। जिला वैसे तो संभागीय मुख्यालय है लेकिन शहर में खड़ी अस्त-व्यस्त गाड़िया नगरपालिका के विकास के दावों की पोल खोल रही हैं. शहर में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. यही नहीं शहर में बन रहे नए-नए शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों में भी पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. जिससे शहर की सुंदरता तो बिगड़ती ही है, वहीं लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
शहर में जहां एक ओर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बन रही हैं, वहीं दूसरी ओर जनसंख्या भी बढ़ रही है लेकिन प्रशासन में उदासीनता के चलते यहां पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे लोगों को रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है.