शहडोल। जिले में कोरोना का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. हर दिन मिलने वाले संक्रमित मरीजों कि संख्या में गिरावट की जगह लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में शहडोल जिले में 191 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिससे जिला प्रशासन कि चिंताएं बढ़ गई हैं. साथ ही थोड़ी राहत भरी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में 198 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए है.
शहडोल में मिले 191 नए कोरोना संक्रमित, 4 मरीजों ने हारी जिंदगी से जंग
कोरोना की दुसरी लहर ने कई लोगों की जिन्दगी बर्बाद कर दी है. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं कई जिलों में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों रोजाना काल के गाल में समा रहे हैं.
शहडोल में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
इसके साथ शहडोल जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 441 हो गई है. वहीं टोटल 5 हजार 840 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए जिसमें 4 हजार 339 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. कोरोना के कारण चार लोगों ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ दिया, जिसके बाद जिले में कोरोना से हुई मृत्यु का आंकड़ा 60 हो गया है.