मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसम ने फिर बदली करवट, जानिए क्या है अगले कुछ दिन का मौसम रिपोर्ट - Agricultural Scientist Dr Mrigend Singh

शहडोल में दिन भर आसमान में बादल छाए रहे, शाम होते ही हल्की बारिश की कुछ बूंदें गिरी है. तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई है. मौसम रिपोर्ट में भी अगले 5 दिन बादल छाए रहने और हल्की बारिश की आशंका जताई गई है.

The weather took a turn again
मौसम ने फिर बदली करवट

By

Published : Nov 19, 2020, 4:19 AM IST

शहडोल।जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. आलम ये है कि आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहे शाम होते ही हल्की बारिश की कुछ बूंदें गिरी है. तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई है. मौसम रिपोर्ट में भी अगले 5 दिन बादल छाए रहने और हल्की बारिश की आशंका जताई गई है.

जानिए क्या है अगले कुछ दिन का मौसम रिपोर्ट

आमसान में छाए बादल

जिले में एक बार फिर से आज से आसमान में बादल छाए हुए हैं. दिनभर आज आसमान में बादल छाए रहे तो वहीं शाम होते ही हल्की बारिश की कुछ बूंदें भी हुई है. मौसम रिपोर्ट में संभावना जताई गई है कि अगले पांच दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे हल्की बारिश की भी संभावना है.

रबी सीजन की बोवनी वाले करें इंतज़ार

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद सिंह कहते हैं कि जो मौसम का पूर्वानुमान है उसके मुताबिक अगले 5 दिन तक बादल छाए रहेंगे और बहुत ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन क्योंकि तापमान ज्यादा है इसलिए किसानों को थोड़ी सावधान रहने की जरूरत है. किसान रबी सीजन की खेती की तैयारी तो कर लें लेकिन बुवाई से अभी बचें खासतौर से गेहूं की बुवाई से बचें जब तक कि तापमान में गिरावट फिर से नहीं आती है.

धान की फसल वाले किसान चिंतित

कुछ दिन पहले एक बार जब आसमान में बादल छाए थे, तो किसान चिंतित थे और फिर एक सप्ताह बाद मौसम ने करवट बदल ली है आसमान में बादल छाए हुए हैं शाम होते ही हल्की बारिश की बूंदे भी गिरी हैं हलांकि बारिश हुई नहीं है, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि जिनके देरी से धान की फसल की बुवाई हुई थी उसकी कटाई और गहाई चल रही है, ऐसे में अगर बारिश हो जाती है तो किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details