शहडोल। जिले में मंगलवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. दोपहर बाद जिले के कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे लोगों को अप्रैल माह की भीषण गर्मी से राहत मिली है. जिले में बारिश ने किसानों के चेहरे पर भी रौनक बिखेर दी है लेकिन इससे कुछ किसानों के सामने समस्याएं भी पैदा की है.
- 4 बजे शुरु हुई बारिश
शहडोल में दोपहर बाद लगभग 4 बजे से अचानक ही मौसम ने करवट बदली. आसमान में घने बादल छा गए, हल्की-हल्की हवाएं चलने लग गई और फिर कई इलाकों में रिमझिम बारिश भी शुरू हो गई. वहीं, मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक, मौसम विभाग से जो बारिश अवधि के पूर्वानुमान प्राप्त हुए हैं, उसके हिसाब से जिले में अगले 5 दिनों के दौरान बादल छाए रहेंगे. साथ ही 22 अप्रैल को जिले में हल्की बारिश होने की भी संभावना पहले ही जताई गई है.