मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, पहले फेज में 3500 लोगों को लगेगा टीका - Corona vaccine reached Shahdol

शहडोल जिले में गुरुवार शाम को कोरोना की वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. उसमें जिले को अभी 794 बाइल्स मतलब की 7,940 डोज दिया गया है.

Corona vaccine reached Shahdol
शहडोल पहुंची कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jan 15, 2021, 6:39 AM IST

शहडोल। वैक्सीन को लेकर इंतजार खत्म हो गया है और कोरोना की वैक्सीन शहडोल जिले तक भी पहुंच गई. जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप गुरुवार शाम को पहुंची. ये जबलपुर रीजनल स्टोर से शहडोल लाई गई है. जिले में कोविशील्ड की कोरोना वैक्सीन पहुंची है.

शहडोल पहुंची कोरोना वैक्सीन
जानिए कितनी डोज जिले में आईजिला टीकाकरण अधिकारी अनुशमन सोनारे के मुताबिक जिले की वैक्सीन स्टोर में भी कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड आ गई है. कोरोना वैक्सीन की जो पहली खेप जिले में आई है, उसमें जिले को अभी 794 बाइल्स मतलब की 7,940 डोज दिया गया है.16 तारीख को दो जगह सत्रअब जब जिले में कोरोना की वैक्सीन आ गई है, तो शहडोल जिले में भी 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा. जिला टीकाकरण अधिकारी के मुताबिक शहडोल जिले में अभी 16 तारीख को दो जगह पर सत्र आयोजित करनी है. एक जिला चिकित्सालय शहडोल और दूसरा मेडिकल कॉलेज शहडोल इन दो जगहों पर 16 जनवरी को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. जानिए अभी कितने लोगों को लगाया जा सकता है?जिला टीकारण अधिकारी के मुताबिक अभी शुरुआती गाइडलाइन्स मिले हैं, उसके मुताबिक 7,940 डोज का हमें 90 प्रतिशत उपयोग करना है. दो डोजेस के लिए मतलब हम लोग लगभग 35 सौ लोगों को वैक्सीन से वैक्सीनेट करेंगे.सबसे पहले इन्हें लगेगी वैक्सीनजिला टीकाकरण अधिकारी अनुशमन सोनारे ने बताया कि सबसे पहले जिला अस्पताल और शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के कर्मचारियों को वैक्सीन लगेगी. जिसमें सभी लोग शामिल होंगे डॉक्टर्स, सफाई कर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड शामलि किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details