शहडोल।एमपी के शहडोल अनूपपुर रेंज में कुछ दिनों से गजराज का आतंक जारी है.जयसिंहनगर वनपरिक्षेत्र में 9 हाथियों का एक दल जमकर आतंक मचा रहा है. 9 हाथियों के इस दल ने कई कच्चे घरों को तोड़ दिया है. वहीं वन विभाग 3 हाथियों के एक नए दल की सूचना दी है जो कोदवार के जंगल में आ चुका है. वन विभाग ने हाथियों के नए दल के बारे में सूचना देते हुए ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है.
एक और हाथियों का दल शहडोल के जंगल में पहुंचा: छतीसगढ़ से अनूपपुर के अहिरगंवा वन परिक्षेत्र होते हुए हाथियों का ये दल शहडोल पहुंचा है. ये दल बुढार वन परिक्षेत्र के कोदवार के जंगल में पहुंच गया है. ग्रामीणों ने जब हथियों के इस दल को देखा तो उन्होंने शोर करते हुए हाथियों के इस दल को गांव से सटे जंगल से बाहर भगाया. हाथियों के इस दल के आने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहंची वन विभाग की टीम ने लोगों को जंगली क्षेत्र में जाने से मना किया है.