मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल के कोदवार के जंगलों में पहुंचा 3 हाथियों का नया दल, जयसिंहगनर में पहले से ही डेरा डाले हैं 9 गजराज - शहडोल में हाथियों की आवाजाही पर नजर

शहडोल के खैरहा क्षेत्र से लगे कोदवार के जंगल में तीन हाथियों का एक और नया दल देखा गया है. इसकी जानकारी लगते ही खैरहा थाना की पुलिस सक्रिय हो गई और आसपास लोगों को सर्तक कर दिया गया है कि वे जंगल की ओर न जाएं. (Terror of elephants in Shahdol)

Terror of elephants in Shahdol
शहडोल में हाथियों का आतंक

By

Published : Apr 12, 2022, 10:45 PM IST

शहडोल।एमपी के शहडोल अनूपपुर रेंज में कुछ दिनों से गजराज का आतंक जारी है.जयसिंहनगर वनपरिक्षेत्र में 9 हाथियों का एक दल जमकर आतंक मचा रहा है. 9 हाथियों के इस दल ने कई कच्चे घरों को तोड़ दिया है. वहीं वन विभाग 3 हाथियों के एक नए दल की सूचना दी है जो कोदवार के जंगल में आ चुका है. वन विभाग ने हाथियों के नए दल के बारे में सूचना देते हुए ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है.

शहडोल में हाथियों का आतंक

एक और हाथियों का दल शहडोल के जंगल में पहुंचा: छतीसगढ़ से अनूपपुर के अहिरगंवा वन परिक्षेत्र होते हुए हाथियों का ये दल शहडोल पहुंचा है. ये दल बुढार वन परिक्षेत्र के कोदवार के जंगल में पहुंच गया है. ग्रामीणों ने जब हथियों के इस दल को देखा तो उन्होंने शोर करते हुए हाथियों के इस दल को गांव से सटे जंगल से बाहर भगाया. हाथियों के इस दल के आने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहंची वन विभाग की टीम ने लोगों को जंगली क्षेत्र में जाने से मना किया है.

शहडोल में हाथियों का आतंक, 3 दिनों में 5 लोगों को कुचला, नाइट विजन ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी

शहडोल में हाथियों का आतंक:शहडोल के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में पहले से ही हाथियों का दल घूम रहा है, जिसमें 9 हाथी हैं. हाथियों का यही दल लगातार क्षेत्र में आतंक भी मचा रहा है. हाथियों का यह दल मासियारी गांव में पिछले पांच दिन से डेरा जमाए हुए है. अधिकारियों का कहना है कि महुआ की महक और पके हुए फूल के चलते हाथियों का दल आगे नहीं जा रहा है. संजय रिजर्व टाइगर से आया हाथियों का दल अब तक 5 ग्रामीणों को कुचल कर मौत के घाट उतार चुका है. (Shahdol three elephants reached kodwar forest)

ABOUT THE AUTHOR

...view details