शहडोल। शहडोल जिले में इन दिनों हाथियों का हल्ला बोल देखने को मिल रहा है. पहले ही जिले के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में 9 हाथियों के झुंड ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोहराम मचा रखा है. और अब 3 हाथियों का नया झुंड दल बुढार वन परिक्षेत्र में आ गया है. ये हाथी कोदावर के जंगल तक पहुंच गए हैं. इन हाथियों ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है.
गजराज मचा रहे उत्पात :शहडोल जिले में कुछ दिनों से हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. छत्तीसगढ़ से अनूपपुर होते हुए शहडोल के सारंगपुर के आसपास ये हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. इन हाथियों ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. सारंगपुर गांव के डोंगरिया में रहने वाले ग्रामीण फरहान के घर में हाथियों के इस झुंड ने उत्पात मचाया. ग्रामीण के घर में लगे फलदार पेड़-पौधों को उखाड़ फेंका, सब्जी और खेती को नुकसान पहुंचाया. घर के आंगन में खाट लगाकर सो रहे ग्रामीण फरहान पर हाथी ने हमला भी कर दिया.