शहडोल। देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है, लॉकडाउन भी चल रहा है, ऐसे में उन ग्रामीण मजदूरों के लिए संकट खड़ा हो रहा है, जो हर दिन कमाते थे और खाते थे. तेंदू पत्ता तोड़ने वाले मजदूर भी उनमें शामिल हैं, जिन्हें सीजन में इससे कुछ उम्मीद रहती है. तेंदू पत्ता की तुड़ाई शुरू हो चुकी है, ज्यादातर ग्रामीण मज़दूर इन दिनों तेंदू पत्ता की तुड़ाई करते मिल जायेंगे. इस कोरोना संकट के दौर में तेंदुपत्ता ग्रामीणों के लिए बड़ा सहारा बन रहा है. जब ईटीव्ही भारत जंगलों में पहुंचा तो तेंदू पत्ता तोड़ने वाले ग्रामीणों ने अपना दर्द जाहिर किया.
तेंदुपत्ता ही एक सहारा है
अपने सर पर पत्तों की तुड़ाई कर घर की ओर जाते हुए कुछ महिलाओं ने अपने मन की बात बताई. एक बुजुर्ग ग्रामीण महिला ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ सुबह-सुबह ही निकल जाती हैं, रास्ते में खाने के लिए खाना लेकर भी चलती है. क्योंकि पता नहीं घर लौटने में कितनी देर लग जाये. एक अन्य ग्रामीण महिला कहती हैं कि सब काम बंद है तो कम से कम तेंदुपत्ता ही एक सहारा है, काफी समय हो गया सब काम बंद हैं. हम रोज कमाने खाने वाले हैं. अब तो खाने का संकट भी हो रहा है. ऐसे में कम से कम तेंदूपत्ता तोड़ लेंगे तो इसी से कुछ मिल जाएगा.