मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सामूहिक अवकाश पर तहसीलदार-नायब तहसीलदार, मांगें पूरी नहीं होने पर करेंगे हड़ताल

शहडोल जिले के सभी तहसीलदार और नायाब तहसीलदार अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर हैं.

सामूहिक अवकाश पर तहसीलदार और नायब तहसीलदार

By

Published : Oct 10, 2019, 8:13 PM IST

शहडोल। तहसीलदार और नायब तहसीलदार सामूहिक अवकाश पर हैं, सभी कार्यालय छोड़कर जयस्तम्भ चौक के पास अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे. मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के संभागीय अध्यक्ष बीके मिश्रा ने बताया कि अगर उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं, 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक सामूहिक अवकाश पर हैं, और अपनी मांगे चरणबद्ध तरीके से रख रहे हैं.

सामूहिक अवकाश पर तहसीलदार और नायब तहसीलदार

वहीं 21 सितंबर को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, जिसमें ये फैसला किया गया था कि तीन सूत्रीय मांगें हैं, जिसे सरकार लंबे समय से नहीं मान रही है, इसे लेकर चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम बनाया है, तीन अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक काली पट्टी बांधकर काम करके विरोध जताया और अब 10 से 13 अक्टूबर तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.

बीके मिश्रा ने बताया कि जिले भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार आज सामूहिक अवकाश पर हैं और कोई काम नहीं कर रहा है. सभी अपने अपने तहसील कार्यलय में इसी तरह बैठे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details