शहडोल। बीते शनिवार और रविवार का दिन शहडोल वासियों के लिए खौफ भरा रहा, जब धनपुरी नगर पालिका निवासी एक महिला की जबलपुर में इलाज के दौरान मौत कोरोना वायरस की वजह से होने की अफवाह फैली, लेकिन जांच रिपोर्ट में कोरोना नहीं बल्कि दूसरी बीमारी से मौत होने की पुष्टि के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. मृतका के पति की भी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. दोनों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले. रिपोर्ट के मुताबिक 35 साल की महिला की मौत कोविड-19 से नहीं हुई है.
अभी भी एहतियात और सुरक्षा बरती जाएगी
कलेक्टर सत्येंन्द्र सिंह ने कहा कि महिला और उसके पति दोनों की ही रिपोर्ट निगेटिव है, लेकिन डब्ल्यूएचओ की जो गाइडलाइन है और जो दिशानिर्देश मिले हैं, कंटोनमेंट प्लान उसी तरह से लागू रहेगा. चार बिंदुओ पर सोशल डिस्टेसिंग भी लागू रहेगी, यहां के मोहल्ले के लोगों को एहतियात के तौर पर बाहर नहीं जाना है. हम लोग मोहल्ले में ही सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे. उनका जो बफर जोन है 5 किलोमीटर का इलाका है, उसकी स्क्रीनिंग यथावत जारी रहेगी और पूरी एहतियात और सुरक्षा बरती जाएगी, जिससे नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसीलिए सख्ती से पूरे दिशा निर्देंशों का पालन होगा.