मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Surya Rashi Parivartan 2023: सूर्य करने जा रहा है राशि परिवर्तन, इन राशि के जातकों की बदलेगी किस्मत - सूर्य राशि परिवर्तन 2023

एक बार फिर सूर्य अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहा है. जानिए सूर्य कब से कर रहा राशि परिवर्तन और किन राशियों की किस्मत बदलेगी.

Surya Rashi Parivartan 2023
सूर्य का राशि परिवर्तन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 8:52 PM IST

सूर्य का राशि परिवर्तन

Surya Rashi Parivartan 2023। जब कोई ग्रह अपनी राशि बदलता है, तो कई राशियों को प्रभावित करता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन से जहां कई राशि के जातक मालामाल हो जाते हैं. उनकी किस्मत बदल जाती है, तो वहीं कई राशि के जातकों के लिए सावधानी के भी संकेत होते हैं. 17 सितंबर से सूर्य अपनी राशि परिवर्तित करने जा रहा है. अभी सूर्य सिंह राशि में है और अब सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेगा. जिसके बाद से कन्या राशि वाले तो मालामाल होंगे ही. साथ ही सिंह राशि और मकर राशि के जातकों के लिए भी सुनहरा अवसर आएगा. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश करने से क्या कुछ बदलाव होंगे.

सूर्य कन्या राशि में करेगा प्रवेश: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की "सूर्य अभी सिंह राशि में बैठे हैं और 17 सितंबर मतलब आज से सूर्य सिंह राशि से अब सीधे कन्या राशि में दृष्टि डालेंगे. कन्या राशि का स्वामी बुध है. बुद्ध और सूर्य दोनों मित्रवर्गीय हैं, तो सूर्य और बुद्ध मिलकर कन्या राशि वालों के लिए उत्तम समय बनाएंगे,. उनकी किस्मत बदल देंगे, मालामाल कर देंगे."

क्या होंगे लाभ:सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश करने से कन्या राशि वाले जातकों का हर काम बनेगा. किसी कार्य में अपना हाथ डालें, इसकी शुरुआत करें, उसमें सफल होंगे. राजनीतिक क्षेत्र के जो लोग हैं. उन्हें भी सिंह राशि और कन्या राशि दोनों राशि वालों के लिए लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय रहेगा. ध्यान मग्न रहेंगे. अध्ययन में उनकी रुचि बढ़ेगी. खेती किसानी वाले लोगों के लिए भी सुनहरा अवसर रहेगा. बारिश भी उत्तम होगी. फसल की उपज भी अधिक होगी. रोग कीट पतंग का प्रकोप फसलों पर कम होगा. व्यापारियों के लिए भी उत्तम समय रहेगा, दलहन, तिलहन, मूंग और उड़द ऐसे फसलों के मंडी में भाव बड़े अच्छे दाम मिलेंगे. सभी कन्या राशि वालों के लिए उत्तम समय के साथ-साथ स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा. कन्या राशि वालों के लिए अभी कोई नुकसान होने की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें...

सिंह और मकर राशि की भी बदलेगी किस्मत:जब कन्या राशि में सूर्य गोचर करेगा तो सिंह राशि और मकर राशि को भी प्रभावित करेगा. इन दोनों राशि वालों के लिए भी उत्तम समय रहेगा. दोनों राशि वाले भी मालामाल हो जाएंगे. सूर्य वहां पर अपनी पूर्ण दृष्टि से लाभप्रद रहेगा. इस राशि के जो भी जातक हैं. समय से वो अपना कार्य करें, मन में उत्साह रहेगा, लाभ होगा और स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details