शहडोल।ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जब कोई ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करता है या स्थान परिवर्तन करता है तो उसका असर अलग-अलग राशियों के जातकों पर भी पड़ता है. कभी ग्रहों का स्थान परिवर्तन शुभ फलदायक होता है तो कभी जातकों को मुश्किलों में भी डालता है. ज्योतिषाचार्य सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, 22 अप्रैल को गुरु ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे और उधर मेष राशि में पहले ही राहु विराजमान है. इस दौरान गुरु और राहु की युति बन जाएगी तो गुरु चांडाल योग का निर्माण होगा. जिसका नकारात्मक असर कुछ राशियों पर देखने को मिल सकता है.
मेष राशि: 22 अप्रैल को गुरु मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेगा और मेष राशि में पहले से ही राहु विराजमान है. यहां चांडाल योग बन रहा है. जिसकी वजह से मेष राशि के जातकों को उस दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. गुरु और राहु की युति बनेगी तो आर्थिक तौर पर इस राशि के जातकों को नुकसान हो सकता है. व्यापार में निवेश करने से बचें. इस अवधि में नौकरी में थोड़ा सजग रहें. अधिकारियों से भी वाद-विवाद की संभावना बन सकती है. स्वास्थ्य को लेकर इस राशि के जातक इस अवधि में सावधान रहें. परेशानी खड़ी हो सकती है. पैसों को लेकर भी धन हानि के योग बन सकते हैं. आत्मविश्वास में कमी आने की भी संभावना है. ऐसे में इस राशि के जातक इस दौरान थोड़ी सजग रहें क्योंकि इनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है.