Surya Gochar 2023: सूर्य करने जा रहा राशि परिवर्तन, इन राशि वालों को होगा धन लाभ, तो इनकी बढ़ेगी परेशानी
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक जून माह में 15 जून से सूर्य राशि परिवर्तन करने जा रहा है.
सूर्य का राशि परिवर्तन
By
Published : Jun 8, 2023, 8:38 PM IST
|
Updated : Jun 8, 2023, 10:00 PM IST
सूर्य करने जा रहा राशि परिवर्तन
शहडोल। समय-समय पर सितारे अपनी चाल बदलते रहते हैं और जब एक राशि से दूसरी राशि में कोई भी ग्रह प्रवेश करता है तो ग्रहों के राशि परिवर्तन से कभी किसी की परेशानी बढ़ जाती है, तो किसी की परेशानी का समाधान भी हो जाता है. कोई मालामाल हो जाता है, तो कोई कंगाल भी हो जाता है. 15 जून से सूर्य अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. ज्योतिष आचार्यों की मानें तो इसका अच्छा खासा असर देखने को मिलेगा.
सूर्य का राशि परिवर्तन: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक जून माह में 15 जून से सूर्य राशि परिवर्तन करने जा रहा है. सूर्य अब मिथुन राशि में प्रवेश कर रहा है.
मिथुन राशि वालों को होगा धन लाभ:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक सूर्य के मिथुन राशि में प्रवेश से इस राशि में बहुत कुछ बदलाव होगा. मिथुन राशि का स्वामी बुध है, तो सूर्य और बुध आपस में सम मित्र हैं, सम मित्र होने के कारण मिथुन राशि के जितने भी जातक हैं. उनके लिए सूर्य का ये राशि परिवर्तन मध्यम फल कारक रहेगा. जैसे स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, धन संबंधी आमदनी होगी, रुका हुआ पैसा वापस आएगा, किसी से वाद-विवाद नहीं होगा, लेकिन अपनी वाणी में थोड़ा सुधार रखें, क्योंकि किसी से भी बात करते समय अचानक उतावलापन होने के कारण लड़ाई झगड़ा होने की संभावना बन सकती है, जिससे आपका नुकसान हो सकता है. इसलिए वाणी में थोड़ा संयम रखें.
कुंभ राशि वालों को होगा नुकसान:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश कर रहा है तो इसका असर कुंम्भ राशि वाले जातकों पर भी पड़ेगा. सूर्य का ये राशि परिवर्तन कुंम्भ राशि वालों को भी प्रभावित करेगा. कुंभ राशि का स्वामी शनि है जो सूर्य का पुत्र है तो कुंभ राशि वाले को बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है.
सूर्य की दृष्टि पड़ने से शनि की साढ़ेसाती इस समय मीन राशि में जाने के कारण, कुंभ राशि में सूर्य की पूर्ण दृष्टि पड़ने से कुंभ राशि वालों के लिए हानि हानि होगी, अगर वाहन खरीदते हैं तो दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहेगी. कोई जमीन जायदाद खरीदते हैं तो अड़चनें आएंगी. वाद विवाद की स्थिति बनेगी. विद्यार्थियों में थोड़ा आलस रहेगा, जो वकालत का काम करते हैं और कुंभ राशि उनकी है तो सजग रहें. उनके आमदनी में 15 दिन कम से कम भारी पड़ेगा, नुकसान होगा मेहनत करेंगे लेकिन लाभ नहीं होगा, लाभ कम होगा, जो कुंभ राशि वाले जातक जमीन खरीदना चाहते हैं तो 15 से लेकर 30 जून तक थोड़ा विराम रखें, क्योंकि भूमि खरीदने के बाद वाद विवाद की स्थिति बनेगी, क्योंकि केतु भी वहीं पर आंतरिक दृष्टि डाल रहा है, तो सावधानीपूर्वक सब कुछ विचार करके जांच करके जमीन खरीदी करें, नहीं तो वाद विवाद की स्थिति बन सकती है, कुंभ राशि वालों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.