आज 29 जनवरी 2023, रविवार है:ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक, 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच मकर राशि, कुंभ राशि और मीन राशि के जातकों की बात करें तो तीनों ही राशि के जातकों के लिए इस बीच उत्तम समय रहेगा.
मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच मकर राशि वाले जातकों का समय शुभ फलदायक है, धन प्राप्ति के श्रेष्ठ योग बनते दिखाई दे रहे हैं. आपके शत्रु अपने आप पराजित हो जाएंगे, लाख कोशिश करने के बाद भी आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हैं. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, यदि आप जमीन की खरीदी बिक्री का काम कर रहे हैं, तो उत्तम लाभ प्राप्त होने के योग हैं. भगवान शिव जी की आराधना करें सभी कार्य स्वयमेव संपन्न हो जाएंगे, विद्यार्थी समय का सदुपयोग करें आप अवश्य सफल होंगे.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच कुंभ राशि वाले जातकों का अति उत्तम समय रहने वाला है. धन-धान्य से परिपूर्ण रहेंगे, आर्थिक परेशानी नहीं होगी. आप अपना कार्य पराक्रम से करेंगे तो व्यवसाय में भी धन वृद्धि के योग बनते दिखाई दे रहे हैं. धन की कमी नहीं रहेगी, नया कार्य शुरू करने का अवसर प्राप्त होगा. धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रूचि बनेगी, परिवार में हर्षोल्लास व आपसी तालमेल बना रहेगा.
Aaj Ka Panchang 29 January: गुप्त नवरात्रि अष्टमी तिथि, जानें शुभ चौघड़िया, मुहूर्त और राहुकाल
मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच मीन राशि वाले जो जातक राजनीति के क्षेत्र में हैं तो आपको सफलता के योग बनते नजर आ रहे हैं. आगे भी आप निरंतर क्षेत्र में बढ़ते ही रहेंगे, सभी लोगों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, आपके कोई विरोधी नहीं रहेंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होगी. अपने गुरुजनों का बड़ों का सम्मान करते रहें, भगवान विष्णु की आराधना करें. मस्तक में पीला चंदन का टीका अवश्य लगाएं, ताकि आपका कार्य निरंतर प्रगति पर आगे बढ़ता रहे. विद्यार्थी लगन से मेहनत करें ताकि पूर्ण सफलता प्राप्त हो सके.