शहडोल।शहडोल जिले में अचानक ही मौसम बदल जाने से ठंड का प्रकोप तो बढ़ ही गया है. इसके साथ ही पिछले 2 दिन से कोहरा भी लगातार गिरा और अच्छा खासा गिर रहा है. जिससे किसानों की भी चिंता बढ़ गई है. ऐसे में इस बदले मौसम का फसलों पर क्या असर होगा और आने वाले दिनों में मौसम विभाग का क्या है.
घना कोहरा, तेज़ ठंड का कहर जारी
जिले में पिछले दो दिन से अचानक ही मौसम बदल गया है. तेज़ ठंड और घना कोहरा का कहर देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिन से घने कोहरे का कहर दिन में 10 से 11 बजे तक देखने को मिल रहा है, तो वहीं ठंड अपने चरम पर है. जिससे लोगों का हाल बेहाल है.
जानिए क्या है मौसम रिपोर्ट
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जो जानकारी उन्हें दी गई है. उसके मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ठंड अचानक बढ़ी है. दिन के तापमान के साथ ही रात का तापमान भी निरंतर कम हो रहा है. 7 से 8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा रहा है, तो वही आने वाले दिनों में 29 और 30 जनवरी को तारीख हल्की बारिश की भी संभावना है.
ठंड और कोहरे का फसलों पर असर
कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद्र सिंह कहते हैं कि मौसम में जो ये अचानक बदलाव आया है, ये पश्चिमी विक्षोभ के चलते है, अभी कुछ दिनों से आप देख रहे थे कि मौसम में बदलाव आ चुका था और थोड़ी बहुत गर्मी का अहसास होने लगा था, उससे फसलों पर कीड़े मकोड़े और बीमारियों के बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई थी और आप देखेंगे तो गेंहू आदि में पौधे छोटे छोटे थे लेकिन वो गभोट में आने लगे थे, उनमें बालियां आने लगीं थीं तो ये अच्छा है कि अगर ठंड और लंबे समय तक पड़ती है. फसलों के लिए अच्छा है. अगर अभी ठंड बढ़ती है तो ये रबी के फसलों के लिए बहुत ही अच्छा है, तेज़ ठंड पड़ने से कीड़े मकोड़े और बीमारियों का प्रकोप कम होगा, क्योंकी गर्मियों में इनका प्रकोप बढ़ जाता है, तो इस बदले मौसम से किसान चिंतित न हों ठंड पड़ेगी तो ये फसलों के लिये अच्छा है.