मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की चपेट में सरकारी स्कूल: छात्राओं सहित शिक्षिका की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव - corona

शहडोल जिले के एक सरकारी कॉलेज में छात्राओं सहित शिक्षिका की कोरोना जांच होने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Government school in grip of Corona
कोरोना की चपेट में सरकारी स्कूल

By

Published : Mar 24, 2021, 3:37 PM IST

शहडोल।मध्यप्रदेश में फिर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसे लेकर प्रदेश सरकार नई गाइडलाइन जारी करने के साथ ही कई जिलों में लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है. वहीं शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में एक सरकारी कॉलेज की छात्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके कुछ दिन बाद ही अब उसी कॉलेज की छात्राएं और शिक्षिका की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ गई है, जिससे कॉलेज स्टॉफ और बच्चों में भय का माहौल है.

  • सात छात्राएं और एक शिक्षिका पॉजिटिव

जिले में कोरोना का विस्फोट थमता नजर नहीं आ रहा है. बल्कि मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले के एक कॉलेज की छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसी कॉलेज की सात छात्राएं और एक शिक्षिका कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बुलेटिन जारी कर जानकारी में बताया है कि जिले में मंगलवार को 16 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें ब्यौहारी क्षेत्र के कॉलेज की सात छात्राएं संक्रमित मिली हैं. गौरतलब है कि शहडोल जिले में अब तक 3 हजार 66 मामले सामने आए हैं. जिसमें 2 हजाह 987 लोग ठीक हो चुके हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 53 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details