शहडोल। जिले में रविवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली. सुबह चटक धूप थी और लोग धूप की वजह से गर्मी से परेशान थे, लेकिन दोपहर बाद अचानक बारिश और आंधी तूफान से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
- पश्चिमी विक्षोभ और पछुआ हवा की वजह से बारिश
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और पछुआ हवा की वजह से पहले ही 16 मई को तौकते साइक्लोन बनने से चक्रवाती तूफान के सक्रिय होने की संभावना जताई गई थी जिसका असर शहडोल संभाग में भी दिखने की संभावना थी और यह रविवार को देखने को मिला है. जिले में बारिश और तेज हवाएं चलने के बाद आसमान में घने बादल छाए हुए हैं, हवाएं भी चल रही हैं, साथ ही आसमानी बिजली भी अपने चमक रही है.