शहडोल। मध्यप्रदेश के कई जिलों के बाद अब शहडोल में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है.जिला मुख्यालय पर शनिवार को एक कौवा मृत अवस्था में पाया गया, जिससे हड़कंप मच गया. कौए के मृत पाए जाने की खबर पर रैपिड रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची. टीम ने सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भोपाल भेजा है.
शहडोल में मृत कौआ मिलने से हड़कंप,भोपाल भेजा जाएगा सैम्पल
शनिवार को शहडोल जिला मुख्यालय पर मृत कौआ मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पर रैपिड रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भोपाल भेजा.
मरा कौवा मिलने से हड़कंप
मृत कौआ मिलने से मचा हड़कंप
प्रदेश के कई जिलों में बर्ड फ्लू के खतरे के बीच शहडोल जिला भी अलर्ट पर है. यहां भी रैपिड रिस्पांस टीम बना दी गई है. शनिवार को जिला मुख्यालय के श्रीराम रेजिडेंसी के पास मृत अवस्था में कौवा मिलने की खबर पर रैपिड रिस्पांस टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. टीम ने तुरंत सावधानी बरतते हुए मृत कौवे का सैंपल कलेक्ट किया और उसे लेकर अपने साथ चली गई है. रैपिड रिस्पांस टीम का कहना है कि सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की कौए की मौत किस वजह से हुई है.
बर्ड फ्लू का खतरा
बर्ड फ्लू के खतरे के बीच शहडोल जिला भी पूरी तरह से अलर्ट पर है और जैसा कि सहायक संचालक ने बताया था कि सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि घटना पर नजर रखें. कहीं भी कोई भी पक्षी मरा हुआ पाया जाता है तो तुरंत उसका सैंपल कलेक्ट करके भोपाल भेजे. इसके लिए रैपिड रिस्पांस की टीम भी बना दी गई है.