मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में थाने से आरक्षक को उठा ले गई STF की टीम, जानिए क्या था मामला - एसटीएफ के 3 सदस्यीय दल ने वारंट दिखाकर उठाया

जब पुलिस थाने से ही किसी पुलिस वाले को बगैर वर्दी वाले लोग उठाकर ले जाएं तो चौंकना जायज है. शहडोल के बुढ़ार थाने से जब एक आरक्षक को उठाया गया तो थाने सहित पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बाद में पता चला कि वह आरक्षक व्यापम पुलिस भर्ती घाेटाले में वांक्षित था. उसे STF टीम ने वारंट थाने में दिखाकर उठाया था. सादी वर्दी में होने के चलते STF टीम को भी अपना परिचय पत्र पहले थाने में दिखाना पड़ा था. (STF team picked up constable from police station)

STF team picked up constable from police station
शहडोल में थाने से आरक्षक को उठा ले गई एसटीएफ की टीम

By

Published : Dec 17, 2022, 10:18 AM IST

शहडोल।शहडोल जिले के बुढ़ार थाना अंतर्गत एक बड़ी घटना हो गई है. जहां थाने में पदस्थ एक आरक्षक को ग्वालियर से आई स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम उठाकर ले गई है. इसके बाद हंगामा मच गया है. बताया जा रहा है कि इस आरक्षक के ऊपर साल 2014 में व्यापम में हुए पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाले में शामिल होने का आरोप था. (STF team picked up constable from police station)

STF के 3 सदस्यीय दल ने वारंट दिखाकर उठायाः दरअसल शहडोल जिले के बुढ़ार थाने में पदस्थ आरक्षक परिमल सिंह को ग्वालियर से आई स्पेशल टास्क फोर्स की टीम थाने से उठाकर ले गई. आरक्षक के ऊपर व्यापम में पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाले में शामिल होने का आरोप था. जिसकी जांच लंबे समय से चल रही थी. उसी जांच के तहत इस आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बारे में बताया गया की एक वाहन थाना परिसर में आई जिसमें से तीन लोगों की टीम ने थाने में बकायदा अपना परिचय पत्र दिखाया. साथ ही आरक्षक के जांच से संबंधित कागज और उसकी गिरफ्तारी का वारंट भी दिखाया. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी कुछ न कह सके और एसटीएफ वहां से सीधे थाने में मौजूद आरक्षक परिमल सिंह के पास पहुंच गए. वहां से उसे पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद टीम आरक्षक को वहां से अपने साथ लेकर चली गई. (3 member STF team picked up after showing warrant)

व्यापम घोटाला: आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के दोषी पाए गए नाबालिग को 2 साल समाजसेवा की सजा

व्यापम पुलिस भर्ती घोटाले में वांक्षित था आरक्षकः दरअसल आरक्षक परिमल सिंह पर साल 2014 में व्यापम के माध्यम से हुए पुलिस आरक्षक भर्ती में फर्जी तरीके से शामिल होकर नौकरी हासिल करने का आरोप था. जिसकी गुप्त शिकायत STF को की गई थी. इसके बाद एसटीएफ ने इसकी जांच शुरू की थी तो पता चला था कि आरक्षक परिमल सिंह, व्यापम ने जब पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित गई थी तो आरोपी आरक्षक भर्ती परीक्षा में स्वयं शामिल नहीं हुआ था बल्कि उसके नाम पर किसी अन्य व्यक्ति ने परीक्षा दी थी. शिकायत के बाद जब परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी और परिमल सिंह के अंगूठे के निशान मिलाए गए जो अलग-अलग थे इसके बाद कई बार आरक्षक परिमल कुमार को जांच के लिए STF ग्वालियर ने बुलाया और अब थाने से ही उठाकर ले गई. इस मामले को लेकर जिले के एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि एसटीएफ ने आरक्षक को गिरफ्तार किया है. व्यापम घोटाले में शामिल होने को लेकर उसकी जांच चल रही थी. (Constable wanted in vyapam police recruitment scam)

ABOUT THE AUTHOR

...view details