शहडोल।शहडोल जिले के बुढ़ार थाना अंतर्गत एक बड़ी घटना हो गई है. जहां थाने में पदस्थ एक आरक्षक को ग्वालियर से आई स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम उठाकर ले गई है. इसके बाद हंगामा मच गया है. बताया जा रहा है कि इस आरक्षक के ऊपर साल 2014 में व्यापम में हुए पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाले में शामिल होने का आरोप था. (STF team picked up constable from police station)
STF के 3 सदस्यीय दल ने वारंट दिखाकर उठायाः दरअसल शहडोल जिले के बुढ़ार थाने में पदस्थ आरक्षक परिमल सिंह को ग्वालियर से आई स्पेशल टास्क फोर्स की टीम थाने से उठाकर ले गई. आरक्षक के ऊपर व्यापम में पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाले में शामिल होने का आरोप था. जिसकी जांच लंबे समय से चल रही थी. उसी जांच के तहत इस आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बारे में बताया गया की एक वाहन थाना परिसर में आई जिसमें से तीन लोगों की टीम ने थाने में बकायदा अपना परिचय पत्र दिखाया. साथ ही आरक्षक के जांच से संबंधित कागज और उसकी गिरफ्तारी का वारंट भी दिखाया. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी कुछ न कह सके और एसटीएफ वहां से सीधे थाने में मौजूद आरक्षक परिमल सिंह के पास पहुंच गए. वहां से उसे पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद टीम आरक्षक को वहां से अपने साथ लेकर चली गई. (3 member STF team picked up after showing warrant)