मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Football Tournament in Shahdol : शहडोल में अगले माह होगा राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट - राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट

शहडोल जिले के फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. शहडोल संभाग में पहली बार राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 23 से 26 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. (State level Mukherjee football tournament) (Subroto Mukherjee football tournament in Shahdol)

Football Tournament in Shahdol next month
शहडोल में अगले माह होगा राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट

By

Published : Jun 9, 2022, 7:06 PM IST

शहडोल।इस बार राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल में किया जा रहा है. टूर्नामेंट में 14 एवं 17 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. इस टूर्नामेंट के आयोजन से शहडोल संभाग के फुटबॉल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए सुनहरा अवसर मिलेगा.
विजेता टीम खेलेगी दिल्ली में :सुब्रतो मुखर्जी राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में जो भी टीम विजेता होगी, उसे फोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली में खेलने का मौका मिलेगा. यह बोर्ड राष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित करती है. विजेता टीम को इसमें हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. ये टूर्नामेंट 1 से 17 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा.

शहडोल में अगले माह होगा राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट
कमिश्नर राजीव शर्मा की मेहनत रंग ला रही : गौरतलब है कि शहडोल संभाग में पिछले कुछ समय से लगातार कमिश्नर राजीव शर्मा की पहल पर फुटबॉल के खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. कमिश्नर द्वारा जिले में फुटबॉल की क्रांति लाने की कोशिश की जा रही है. इसी के तहत शहडोल संभाग में कई फुटबॉल क्लबों का गठन किया गया है.
शहडोल में अगले माह होगा राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट
Betul District Hospital: अस्पताल में तंत्र-मंत्र! देखिए हैरान करने वाला वीडियो, ऐसे हो रहा था पीलिया के मरीज का इलाज

युवाओं में भारी उत्साह :पिछले कुछ समय से संभाग में फुटबॉल के कई टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया. ऐसे में सुब्रतो मुखर्जी जैसे राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जिले में होने से युवा खिलाड़ियों को बहुत सीखने का मौका मिलेगा. इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details